रीवा

REWA NEWS : शह-सवारे करबला की शह सवारी को सलाम मिलान के लिये निकले अलम ने की शहर मे गश्त : मेंहदी आज

REWA NEWS : खुदाबन्द करीम के महबूब नबी सारे आलम के लिये रहमत बना कर भेजे गये इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम के नवासे शहीदे आज़म हज़रत इमाम हुसैन रजिअल्लाह तआला अन्हो तथा उनके आल द्वारा नाना के दीन की हिफाज़त के लिये कर्बला के जंगी मैदान मे दी गई.

 

 

शहादत की याद मे मनाये जाने वाले मोहर्रम की 7वीं तारीख गत 14 जुलाई को मोहर्रम का अलम (निसान) लेकर अलमदार अपने-अपने मुकाम से रवाना होकर शाहभोलन शरीफ सिटी कोतवाली पंहुचे तथा बाद मिलान अलमदारों की टोली फोर्ट रोड, सिंधी चौराहा, स्टेचू चौराहा, प्रकाश चौराहा होकर छोटी दरगाह पंहुची, जहां हाज़री और फातेहा के बाद अलम का जुलूस बड़ी दरगाह गया और फिर वहां से अपने मुकामो मे वापस हुयें। वहीं कल शाम शाहभोलन सिटी कोतवाली, छोटी दरगाह एवं अखाड़ घाट बिछिया मे हज़ारों की संख्या मे मर्द-औरत फातेहा के लिये पंहुचें। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये जिला मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त एवं प्रवक्ता एड0 महमूद खान ने बताया कि देर रात्रि हुसैनिया कमेटी की जानिब से खुटेही मे अंगूरी बिल्डिंग के पीछे फातेहा एवं अलाव का भी प्रोग्राम हुआ। घोषित प्रोग्राम के मुताबिक आज घोघर मे मो0 वसीम उर्फ मून पचमठा घोघर तकिया से बाद नमाज़ इशा रात्रि 09 बजे के बाद मेंहदी उठेगी जो पचमठा मार्ग से फोर्ट रोड, शाहभोलन सिटी कोतवाली एवं अशोक बाबा की मज़ार तक जायेगी .

 

तथा फिर उसी मार्ग से वापस आकर तकिया मज़ार होकर अपने मुकाम वापस जायेगी, वहीं दूसरी मेहंदी बड़ी दरगाह के पीछे हाफिज अब्दुल हमीद के घर से उठेगी जो अमहिया कब्रिस्तान मार्ग स बड़ी दरगाह तक आयेगी। इसके अलावा तरहटी मे मरहूम सफर मोहम्मद के बाड़े मे मिलाद शरीफ नोहाख्वानी का प्रोग्राम पूरी रात चलेगा। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शेर खान, सचिव इकबाल खान सहित समस्त पदाधिकारियों ने आयोजित प्रोग्रामों मे शिरकत की अपील की है।

 

Rewa News : नगर निगम के सभी पार्षद अपने वार्डों में सघन वृक्षारोपण करायें – उप मुख्यमंत्री शुक्ला

Leave a Reply

Related Articles