रीवा

Rewa news : शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में आने वाली तम्बाकू, गुटके की दुकानों को हटाने की हो कार्यवाही

नशीली दवाओं के अवैध भण्डारण एवं विक्री को रोकने की कारगर कार्यवाही करें

 

 

 

REWA NEWS : रीवा 29 जून 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में गत दिवस नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में आने वाली दूकानों, गोमतियों सहित स्थाई व अस्थाई तम्बाकू विक्री केन्द्रों को पुलिस विभाग के समन्वय से नगर निगम के अधिकारी हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में कोरेक्स के अवैध भण्डारण एवं विक्री को रोकने के लिये दूकानों में दबिश देकर कारगर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

Rewa News: Big action by Rewa Collector Pratibha Pal

बैठक में जिले में अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक विकास कार्यक्रम लागू किये जाने के संबंध में चर्चा की गई तथा कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे क्षेत्रों की निगरानी कर संबंधित खाताधारकों को नोटिस देकर कार्यवाही करें। नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर सामाजिक संगठनों के समन्वय से नशामुक्ति केन्द्र में 40 वेड तथा संजय गांधी चिकित्सालय में 15 वेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश बैठक में दिये गये। जिले की मदिरा दूकानों को समय पर संचालित कराना सुनिश्चित कराने हेतु आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने राजस्व अधिकारियों को संवेदनशील एवं संदेहास्पद स्थानों की सूची तैयार कर नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त जनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान व नशे से लोगों को दूर रखने हेतु जागरूक किये जाने तथा इस कार्य में सामाजिक संगठनों से सहयोग लेने की अपेक्षा की गई। नशामुक्त के विरूद्ध जन आंदोलन तैयार करने हेतु सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा नशा छोड़ चुके व्यक्तियों के वीडियो संदेश सोशल मीडिया में प्रसारित किये जाने के निर्देश भी बैठक में दिये गये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, डीएफओ अनुपम शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Rewa News :ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा, पाँच की मौत

Leave a Reply

Related Articles