रीवाविंध्य

REWA NEWS : रीवा में पिकअप वाहन के चालक के साथ 5000 रूपये की लूट आरोपी फरार

 

REWA NEWS HINDI : क्या है पूरा मामला

REWA न्यूज़: रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत बाईपास में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन के चालक सोमबार रात को दो बजे के तकरीबन सागर से सब्जी लेकर चोरहटा थाना अंतर्गत चंद्रलोक होटल में पहुंचे। होटल देखकर चालक ने सोचा की थोड़ा मुँह धो लेते है। तभी बाइक में सवार तीन बदमाश आ गए।

 

REWA NEWS: Accused of looting Rs 5000 absconding with the driver of pickup vehicle in Rewa
REWA NEWS: Accused of looting Rs 5000 absconding with the driver of pickup vehicle in Rewa

पिकअप वाहन चालक से मैहर का रास्ता पूछने लगे । तभी चालक उन बदमाशों को रास्ता बताने लगा। इसी बीच बदमाशों ने चालक को पकड़ लिया जेब से पैसा निकालने लगे तभी चालक ने विरोध किया। बदमाशों ने गर्दन पर चाकू रख दिया। फिर इसके बाद पिस्टल लगा दिया। इतने में जेब से सारे पैसे लेकर भाग निकले।

 

पुलिस को दी गई सूचना

 

बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले। पिकअप चालक चोरहटा थाने में पुलिस को सूचित करता है। पुलिस CCTV के द्वारा बदमाशों की शिनाख्त कर रही है।

 

क्या कहा चोरहटा पुलिस ने

 

चोरहटा थाने के प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया की पिकअप चालक मध्यप्रदेश के सागर जिले से करहिया मंडी सब्जी लेकर आ रहा था। चंद्रलोक होटल में मुँह दो रहा था। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर 5000 रूपये चालक से लेकर भाग गए। जिसके बाद चालक ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

Rewa Viral Video : रीवा में तालिबानी सजा का वीडियो हुआ वायरल,मचा हड़कंप

 

Rewa News : चंद्रयान 3 की लांचिंग टीम में रीवा का दामाद संभाल रहा जिम्मेदारी

Related Articles