Rewa news:अभय मिश्रा ने बिगाड़ा ईडी का खेल,गोपनीय सूचना लगी हाँथ!
Rewa news:अभय मिश्रा को सताया है ईडी का डर
Mp rewa news:रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक अभय मिश्रा को ईडी की कार्रवाई का डर सता रहा है. अभय मिश्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ ईडी की कार्रवाई होने वाली है. जिसको लेकर रीवा जिले की सियासी पारा काफी बढ़ गया है. ईडी अभय मिश्रा के घर में छापा डालेगी इस बात की भनक लगने से ईडी का खेल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है.
Rewa news:अभय मिश्रा जेल जाने को तैयार आज रात पड़ेगा ईडी का छापा!
ईडी की कार्यवाही भनक अभय मिश्रा को कैसे लगी!
किसी नेता पर ईडी की छापामार करवाई होती है तो इसकी भनक किसी को नहीं लगती है. ईडी की छापामार कार्यवाही गोपनीय होती है. ऐसे में अभय मिश्रा इस पूरे मामले में कहा कि एक बड़े नेता ने 48 घंटे पहले मुझे अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने मुझसे कहा कि आपसे सेमारिया से चुनाव लड़ रहे हैं आपने जो भी जीवन भर कमाया है. वह सब कुछ चला जाएगा. आपकी गिरफ्तारी हो जाएगी. आपको कई महीने में जेल में रखा जा सकता है. अभय मिश्रा के इस बयान से साफ है की किसी बड़े नेता ने ईडी की कार्रवाई होने से पहले अभय मिश्रा को सूचित कर दिया है. जिसकी वजह से ईडी का खेल बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है.
मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए अभय मिश्रा ने कहा है कि मैंने सिर पर कफन बांध लिया है. कल शाम तक मेरी गिरफ्तारी निश्चित है. मुझे इस बात का दुख है कि मेरे पढ़े लिखे बच्चों को निशाना बनाया जाएगा. जिन्होंने दून पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की है. ब्रिटेन के लंदन में पढ़ाई की है वह ग्रेजुएट हैं. कल शाम तक ईडी मुझे गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन सेमरिया की जनता मेरी लड़ाई खुद लड़ेगी. मैं पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बचपन से ही संघर्ष किया है.अभय मिश्रा बयान से साफ है कि उन्हें ईडी की कार्रवाई का लगातार डर सता रहा है.
हम आपको बता दें कि अभय मिश्रा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर सेमरिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी टक्कर अभय मिश्रा के विरोधी केपी त्रिपाठी से मुकाबला है. विधानसभा चुनाव के समय अभय मिश्रा पर ईडी की कार्रवाई होती है. तो रीवा की राजनीति में भूचाल आना संभव है. कांग्रेस बीजेपी पर लगातार आरोप लगाती आ रही है कि. बीजेपी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करती है.
Rewa news:अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आया रीवा का युवक
Rewa news:रीवा में प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी रैली