रीवाविंध्य

Rewa news:अभय मिश्रा ने EVM बदलने का लगाया बडा आरोप

Rewa news:अभय मिश्रा का दावा 5 ईवीएम मशीन में हुआ बदलाव!

 

 

 

Rewa news : रीवा जिले की हॉट सीट सेमरिया विधानसभा के प्रत्याशी अभय मिश्रा ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा है की पांच ईवीएम मशीनों को बदल गया है.रीवा जिले की अन्य सात सीट पर जांच की जाए तो बड़ी गड़बड़ियां निकलेंगी.

 

अभय मिश्रा ने लगाया ईवीएम बदलने का आरोप

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.3 दिसंबर को मध्यप्रदेश चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे. परिणाम जारी होने से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 5 ईवीएम मशीन में बदलाव किए गए हैं. अभय मिश्रा ने कहा कि इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर्स से की गई है लेकिन सही जवाब नहीं दे पाए.

 

चुनाव परिणाम आने से पहले ईवीएम पर विवाद

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. रीवा के सेमरिया विधानसभा की हॉट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अभय मिश्रा चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने मतगणना से ठीक 48 घंटे पहले गंभीर आरोप लगाए हैं अभय मिश्रा का कहना है कि उनके हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज लगे हैं.इसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.अभय मिश्रा का कहना था की वोटिंग के बाद पांच EVM मशीन बदल दी गई है.

 

पांच पोलिंग बूथ के EVM के सीरियल नंबर अलग

 

कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने बताया कि पांच पोलिंग बूथ के EVM क्रमांक 63 प्राथमिक पाठशाला बूथ क्रमांक 75, बूथ क्रमांक 102,बूथ क्रमांक 144 बूथ क्रमांक 344 और बूथ क्रमांक 231 ईवीएम मशीन के सीरियल प्रपत्र 17 में हस्ताक्षरित्र मशीनों के सीरियल नंबर आपस में मैच नहीं करते.

 

सात सीटों की जांच पर निकलेगी गड़बड़ी!

अभय मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी पाई गई है.इस तरह रीवा के साथ अन्य विधानसभा सीट पर जांच की जाए तो बडी गड़बड़ी निकलने की संभावना है.

 

पूरे मामले में अभय मिश्रा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

sidhi exit poll 2023 live update :केदार ने बिगाड़ा रीति का खेल

Rewa Exit poll 2023 : रीवा जिले का एग्जिट पोल LIVE UPDATE

Mauganj से सूखेन्द्र सिंह बन्ना आगे, प्रदीप पीछे! Mauganj se kaun jeetega! Mauganj Exit poll election result 2023 live update

Leave a Reply

Related Articles