रीवा

Rewa News: टिकट न मिलने से अभय मिश्रा ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस नेताओं के लगा रहे चक्कर

 

Rewa News : भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सिमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने फिर से पलटी मार लिया है, भोपाल पहुंचकर अभय मिश्रा ने पहले कांग्रेस नेताओं से टिकट का आश्वासन लिया, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अभय मिश्रा ने शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं पर जमकर हमला बोला है।

केपी त्रिपाठी को टिकट देने पर हुआ विरोध

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अभय मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के आश्वासन के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा कहा गया था की सिमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा को टिकट दिया जाएगा. लेकिन सिमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा को भाजपा टिकट नहीं दे रही है।

अभय मिश्रा ने पत्र लिखकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है, अभय मिश्रा ने कहा है कि राजेंद्र शुक्ल के दबाव के चलते सिमरिया विधानसभा से फिर से केपी त्रिपाठी को टिकट दिया जा रहा है।

कांग्रेस दे सकती है टिकट

आपको बता दें कि अभय मिश्रा कई दिनों से दिल्ली और भोपाल में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर टिकट की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया गया कि भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर अभय मिश्रा को देखा गया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ से आश्वासन के बाद अभय मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया है। अभय मिश्रा ने पत्र लिखकर कहा है की सिमरिया की जनता उन्हें कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव मैदान में देखना चाहती है, इसीलिए वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ।

कांग्रेस में गुटबाजी की आशंका

सिमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा को टिकट देने के बाद कांग्रेस पार्टी में गुटवाजी आसानी से देखी जा सकती
है।

 

Rewa news:रीवा में मजदूर पर चाकू से हमला हालत गंभीर मचा हड़कंप

Leave a Reply

Related Articles