Mp rewa news:रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से पूर्व विधायक अभय मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है कुछ महीने पूर्व कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले अभय मिश्रा ने बीजेपी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं उन्होंने बुधवार शाम 5:00 बजे सोशल मीडिया के द्वारा इस्तीफा पत्र जारी किया था. अभय मिश्रा ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को सौपा है.
अभय मिश्रा टिकट के लिए लगा रहे हैं जोर
इन दिनों में अभय मिश्रा सुर्खियों में बने हुए है. सेमरिया से टिकट पाने की आस में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन केपी त्रिपाठी और अभय मिश्रा के बीच मनमुटाव की स्थिति निर्मित थी.जिसके कारण यह माना जा रहा था कि सेमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा को टिकट नहीं मिलने वाला था. भारतीय जनता पार्टी केपी त्रिपाठी को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर सकती है. ऐसे में अभय मिश्रा के लिए किसी झटके से कम नहीं था.2 दिन पूर्व अभय मिश्रा कमलनाथ से मिलने के लिए भोपाल गए थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से त्यागपत्र देते हुए एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.
केपी त्रिपाठी की राह हुई आसान
अभय मिश्रा द्वारा भाजपा से त्यागपत्र देने के बाद केपी त्रिपाठी को सेमरिया विधानसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. सेमरिया विधानसभा से बीजेपी केपी को उम्मीदवार बना सकती है. इसकी संभावनाएं प्रबल हो गई हैं वहीं कुछ दिन पूर्व ऐसी खबरें आ रही थी कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को सेमरिया विधानसभा से उतरा जा सकता है.
Rewa news:रीवा में मजदूर पर चाकू से हमला हालत गंभीर मचा हड़कंप
Rewa News: सिद्धार्थ तिवारी ने ज्वाइन किया बीजेपी, विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका