रीवा

rewa news:योगी, नड्डा,कैलाश,शिवराज पर भारी पड़े अभय मिश्रा, मनाया जश्न

rewa news:सेमरिया में अभय मिश्रा के लिए उमडा जन सैलाब

 

 

Semariya election result: रीवा जिले की हॉट सीट कहे जाने वाली सेमरिया विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के केपी त्रिपाठी के पक्ष में योगी,जेपी नड्डा,कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नेताओं के सेमरिया में जनसभा करने के बाद भी अभय मिश्रा केपी त्रिपाठी पर भारी पड़े. अभय मिश्रा ने केपी त्रिपाठी को कड़ी टक्कर देते हुए 637 वोटो से जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. जिससे उत्साहित अभय मिश्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ सेमरिया में जमकर जश्न मनाया.

 

रीवा जिले की हॉट सीट सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अभय मिश्रा 637 वोटो से चुनाव जीत गए. अभय मिश्रा ने बीजेपी के केपी त्रिपाठी को चुनाव हराया. चुनाव में जीत से उत्साहित अभय मिश्रा ने सेमरिया में जनता को आभार व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता और अपने समर्थकों के साथ सेमरिया विधानसभा में जीत का जश्न मनाया. अभय मिश्रा के रैली में जन सैलाब उमडा महिला युवा और बुजुर्ग ने अभय मिश्रा को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया.

 

अभय मिश्रा ने बसामन मामा के किए दर्शन

चुनाव में जीत के बाद अभय मिश्रा ने सेमरिया में स्थित बसामन मामा के दर्शन किए. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से मिले आशीर्वाद से गदगद होकर सेमरियावासियों का धन्यवाद दिया. चुनाव में जीत के बाद मिश्रा ने कहा था कि मैं सेमरिया के विकास के लिए काम करूंगा.

 

बीजेपी के पूर्व विधायक की तरह काम नहीं करूंगा. कमलनाथ के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा. बता दें कि सेमरिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अभय मिश्रा और भाजपा के केपी पार्टी के बीच कांटेदार मुकाबला हुआ. हार जीत का फैसला आखिरी राउंड में हुआ. इसके बाद चुनाव में 637 वोटो से अभय मिश्रा की जीत हुई. अभय मिश्रा व केपी त्रिपाठी के बीच चुनाव के दौरान आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हुई. सेमरिया विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा था. भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच में चुनाव जीतना प्रतिष्ठा का विषय बन गया था. जिसमें अभय मिश्रा ने बाजी मारते हुए के केपी त्रिपाठी को चुनाव में हराया.

 

Rewa Teonthar Election result 2023: सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर से हुए विजयी

Leave a Reply

Related Articles