रीवा

Rewa news:अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आया रीवा का युवक

 

 

Mp rewa news:25 वर्ष के प्रखर प्रताप सिंह रीवा जिले के रायपुर के निवासी हैं. देश के प्रसिद्ध दून स्कूल देहरादून में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमेरिका चले गए थे.वहां पर उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की.डिग्री पूरी होने के बाद वह एक करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी अमेरिका में मिल गई. राजनीति का चस्का प्रखर सिंह को इस कदर चढ़ा कि चुनाव लड़ने के लिए एक युवा अमेरिका से रीवा आया है.उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायकी के लिए नामांकन भी कर दिया है.

 

प्रखर प्रताप सिंह गुढ से लड़ेंगे चुनाव

अमेरिका से आए रीवा के युवक ने गुढ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिसके लिए उन्होंने नामांकन भी किया है.अब रीवा जिले की गुढ विधानसभा में इन दिनों चर्चा का केंद्र बन गया है. जिसमें एक युवक अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़कर दिग्गज नेताओं के सामने चुनौती पेश करने के लिए चुनाव मैदान में खड़ा हुआ है.

 

प्रखर प्रताप सिंह आम आदमी से लड़ेंगे चुनाव

गुढ विधानसभा की सीट से उम्मीदवारी पेश कर प्रखर सिंह ने जनता की सेवा करने का मजबूत इरादा किया है. इससे पहले प्रखर प्रताप सिंह के घर से कोई राजनीति में नहीं आया है.प्रखर प्रताप के जुनून को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है.चुनाव लड़ने को लेकर प्रखर सिंह का कहना है कि विधानसभा में कई समस्याएं हैं गरीबों की छोटी-छोटी ज़रूरतें हैं जो की पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं जनता की सेवा करूं लोगों के जीवन के स्तर में सुधार हो और जनता खुशहाल हो जाए.

 

हम आपको बता दें कि प्रखर सिंह का मुकाबला गुढ विधानसभा से बीजेपी के नागेंद्र सिंह और कपिलध्वज सिंह से है. बीजेपी और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार गुढ विधानसभा क्षेत्र में उनका अपना ही वर्चस्व है ऐसे में प्रखर सिंह की राह आसान नहीं है.

Rewa news:अभय मिश्रा जेल जाने को तैयार आज रात पड़ेगा ईडी का छापा!

 

Rewa news:संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ दुष्कर्म, आंत फटने पर हुआ खुलासा

Leave a Reply

Related Articles