रीवा

REWA NEWS : जिले में उपलब्ध है 15866 टन यूरिया तथा 5940 टन डीएपी

 REWA NEWS : रीवा 09 जुलाई 2024. आगामी खरीफ फसल के लिए सहकारी समितियों तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को खाद की आपूर्ति की जा रही है। सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

 

 

उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने इस संबंध में बताया कि जिले में वर्तमान में 15866.28 टन यूरिया तथा 5940.90 टन डीएपी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ 3276.75 टन एनपीके, 41.75 टन एमओपी तथा 5292.40 टन सिंगल सुपर फास्फेट भण्डारित है। अब तक किसानों को 8667.52 टन यूरिया, 6390.93 टन डीएपी, 596.15 टन एनपीके,

 

11.70 टन एमओपी तथा 1610.88 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। किसानों ने गत माह पर्याप्त मात्रा में खाद का अग्रिम उठाव किया। जिले में खाद की नियमित आपूर्ति की जा रही है। आगामी एक माह तक जिले को नियमित रूप से खाद के रैक प्राप्त होंगे। खरीफ फसल में कुल 58 हजार 500 टन खाद के उपयोग का अनुमान है।

 

REWA NEWS : मोहर्रम यौमे आसूरा 17 जुलाई को , छोटी दरगाह मे आयोजित हुई तैयारी बैठक

Leave a Reply

Related Articles