रीवाविंध्य

Rewa news:रीवा के तमस नदी में नाव पलटने से 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत

 

Rewa news:रीवा जिले के अतरैला अंतर्गत भडरा ग्राम पंचायत पंचायत अंतर्गत टमस नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है |पुलिस द्वारा किशोर की नदी में तलाश जारी की जा रही है|

नाव पलटने से किशोर की हुई

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार है दो लोग नाव में सवार होकर के भडरा से गुरगुदा जा रहे थे |इसी बीच-बीच नदी में नाव पलट जाने के कारण 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो जाती है| वही एक युवक को बचा लिया गया है |नदी में ज्यादा पानी होने से और तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर डूब गई |जिससे 14 वर्षीय किशोर की मौत हो जाती है एक अनु युवक को बचा लिया गया है |

बीते वर्ष भी हुई थी युवक की मौत

बीते वर्ष भी नाव पलटने से एक युवक की मौत हो गई थी |जिसको बचाया नहीं जा सका था |इसके बाद यह दूसरी घटना है|

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के जानकारी मिलते हुई अतरैला पुलिस मौके पर पहुंच गई है |पुलिस और स्थानी लोगों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है|

Rewa news:नहर में डूबने से युवक की हुई मौत 2 दिन से था लापता!

Rewa News : रीवा सतना रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप

Related Articles