PRADEEP PATEL MAUGANJ अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ खोला मोर्चा
रीवा /मऊगंज (Rewa News ): मध्यप्रदेश के मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल pradeep patel mauganj rewa ने जनता की बिजली सम्बंधी समस्याओं का निराकरण न होने पर विभाग के अफसर के चरण छू लिए। विधायक तीन दिन पहले अपना गद्दा बिछा कर बिजली आफिस में बैठे थे ।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया में घमासान बचा हुआ है,
जहां एक तरफ ब्राम्हण समाज इसे अपमान बता कर विधायक प्रदीप पटेल से माफी मांगने की बात कर रहे हैं,
तो वहीं घटना के वक्त मौजूद पत्रकार कुछ और ही बात कह रहे हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने ब्राह्मण समाज से किया आह्वान
प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि
“mauganj rewa pradeep patel मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने प्रतिष्ठित ब्राह्मण बिजली विभाग के जेई पंडित R k तिवारी से खुद के पैर पड़वाए
ब्राह्मण समाज में विधायक के ख़िलाफ़ रोष व्याप्त है
इंजीनियर पंडित आर के तिवारी जी पर दबाव बनाकर उनसे चरण स्पर्श करवाए,ऐसे विधायकों को ऊनकी औक़ात दिखाने का समय आ गया है प्रदीप पटेल माफ़ी माँगो
प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर ब्राह्मण समाज से आह्वान किया है कि ऐसे विधायक प्रदीप पटेल का जगह जगह पुतला दहन किया जाए और सामाजिक बहिष्कार किया जाए।
अभी भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.. पर घटना के वक़्त मौके पर मौजूद न्यूज़ 18 के पत्रकार अर्पित पाण्डेय लिखते है
“भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें यह बताने की कोशिश की जा रही है कि विधायक ने ब्राह्मण कर्मचारी आरके तिवारी से अपने पैर छूआए हैं जो कि गलत है,.. बल्कि विधायक प्रदीप पटेल ने स्वयं उनके पैर पकड़ लिए और कहा कि हमारा कार्य करा दीजिए,…
इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है तथा राजनीति करने वाले लोगों से मेरी गुजारिश है कि वर्ग विशेष को लेकर इस मुद्दे पर रोटियां ना सेंके,…
भाजपा विधायक पहले क्या थे आगे क्या होंगे इस पर मैं चर्चा करना नहीं चाहता, परंतु उस वीडियो को गलत दिशा दी जा रही है,.. वर्ग विशेष का आदमी मनगढ़ंत बातों से दूरी बनाए यह मेरी दरख्वास्त है,..
वीडियो बनाने वाला एकमात्र शख्स मैं हूं,.. राजनीति करने वाले वर्ग विशेष को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं,..
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, सूद तथा अन्य समुदाय के लोगों को एक मान कर चलिए और अगर नहीं मान सकते हैं तो भ्रामक जानकारी फैलाकर समाज को गुमराह करने की कोशिश ना करें
गलत स्थान पर मैं स्वयं टिप्पणी करने के लिए आगे आता हूं।”
#pradeep patel mauganj rewa,
One Comment