Rewa Loksabha election : रीवा लोकसभा चुनाव नामांकन को लेकर कलेक्टर ऑफिस से बड़ा आदेश
Rewa loksabha election news:28 मार्च से नामांकन पत्र किए जाएंगे दाखिल
कलेक्टर कार्यालय का बंद रहेगा मेन गेट, खनिज कार्यालय के पास से मिलेगा प्रवेश
Rewa loksabha election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
इस अवधि में कलेक्ट्रेट का मेन गेट बंद रहेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले
अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन खनिज कार्यालय के बगल के गेट से परिसर में प्रवेश करेंगे। इन सभी को मुख्य भवन में प्रवेश भवन के मेन गेट में बांई ओर से मिलेगा। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार मार्तण्ड स्कूल परिसर से सीधे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर सामने की ओर से मुख्य भवन पहुंचेंगे। मुख्य भवन में दाहिनी ओर से उम्मीदवार तथा उनके साथ के अधिकतम चार व्यक्तियों को कलेक्टर न्यायालय कक्ष में प्रवेश मिलेगा।
कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को वाहनों की पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं।
Rewa News : रीवा कलेक्टर ने भीषण गर्मी से पहले लगा दिया बड़ा प्रतिबन्ध, उल्लंघन पर जाना होगा जेल