रीवा

Rewa Latest News : जमीनी विवाद में खूनी खेल, धारदार हथियार से पिता- पुत्र पर हमला

mp rewa latest news : रीवा /गुढ़ (Rewa News ): जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह अमिलिया में पिता पुत्र पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

mp rewa latest : मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अमलिया का बताया जा रहा है,
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राजकुमार मिश्रा और उसके दोनों बेटों के ऊपर जमीनी विवाद को लेकर हमला कर दिया,

बताया गया कि हमलावर शासकीय शिक्षक है, और दूसरों की जमीन पर जोर जबरदस्ती कब्जा कर आए दिन विवाद उत्पन्न कर गाली गलौज करता है

हमले में तीनों लोगों को गंभीर चोटे आई, जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस भी दे रही आरोपियों को संरक्षण

mp rewa: बता दें कि इस जानलेवा हमले में घायल हुए पीड़ितों द्वारा जब शिकायत दर्ज कराई गई, तो नॉर्मल धारा में आरोपियों के प्रकरण दर्ज किया गया,

वहीं पुलिस द्वारा जब इस घटना बारे में पूछा गया तो गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद धारा बढ़ा दी जाएगी।

आरोपियों की पहचान राम सुशील मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा, शिवमणि मिश्रा निवासी अमिलिया के ऊपर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

सगरा में 15 वर्षीय किशोर नदी में डूबा, तलाश जारी

रीवा ।सगरा थाना के इटहा गाव में नहाते समय 15 वर्षीय किशोर बिहर नदी में डूवा सूचना मिलते ही सगरा थाना प्रभारी ऋषव सिंह बघेल स्टाप के

साथ पहुचे गोताखोरों की मदत से शव की हो रही तलाश ,

ALSO READ

Rewa Video Viral : गर्लफ्रेंड की हुई पिटाई, थाना प्रभारी सस्पेंड #rewanews, #Vindhyanews #mprewa #viral video

#REWA LATEST NEWS ,

Leave a Reply

Related Articles