Rewa Exit poll 2023 : रीवा जिले का एग्जिट पोल LIVE UPDATE
MP REWA DISTRICT EXIT POLL : REWA, SIRMAUR, SEMARIYA, GUDH, TYONTHAR, MANGAWAN
MP REWA EXIT POLL LIVE UPDATE IN HINDI : 30 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं , जिसमें कई सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है तो किसी सर्वे में बीजेपी की जीत दिखाई गई है। इसी तरह विंध्या 24 न्यूज़ नेटवर्क के एग्जिट पोल सामने आये है।
विंध्या 24 न्यूज़ नेटवर्क के एग्जिट पोल के आंकडे
आपको बता दें कि(Rewa exit poll) रीवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है, पहले की तरह राजेंद्र शुक्ला एक तरफा जीत नहीं हासिल करते हुए दिख रहे हैं। इस बार व्यापारियों का बड़ा वर्ग कांग्रेस को वोट दे दिया है, इसके अलावा शहरी इलाकों में भी कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को बढ़त हासिल हुई है ।
विंध्या 24 न्यूज़ नेटवर्क के एग्जिट पोल के मुताबिक(rewa exit poll) रीवा जिले की रीवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला आगे दिख रहे हैं ।
रीवा और मऊगंज जिला
1. सिरमौर -68 : BJP आगे
2. सेमरिया -69 : कांग्रेस आगे
3. त्योंथर -70 : BJP आगे
4. मऊगंज -71 : कांग्रेस आगे
5. देवतालाब -72 : कांग्रेस आगे
6. मनगंवा -73 : BJP आगे
7. रीवा -74 : BJP आगे
8. गुढ़ -75 : कांग्रेस आगे
Exit polls 2023 LIVE semariya exit poll सेमरिया में कांग्रेस को बढ़त
विंध्या 24 न्यूज़ नेटवर्क के एग्जिट पोल के मुताबिक( semariya exit poll)सेमरिया हॉट सीट से कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। आपको बता दें कि विवादों में रहे भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी पिछड़ते हुए दिख रहे हैं।
कांग्रेस ने इस बार सिमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा को टिकट दिया है। अभय मिश्रा का युवाओं में काफी प्रभाव है, यही वजह है कि अभय मिश्रा एग्जिट पोल के मुताबिक बाजी मारते हुए दिख रहे हैं।
Exit polls 2023 LIVE sirmaur exit poll मुश्किल में बीजेपी के ‘युवराज ‘
एग्जिट पोल के मुताबिक( sirmaur exit poll)सिरमौर विधानसभा सीट से बीजेपी को बढ़त हासिल हो रही है, लेकिन जीत का मार्जिन बहुत करीबी दिख रहा है। आपको बता दें कि सिरमौर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बीडी पांडे ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दिया है। इसी वजह से सिरमौर में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।
Exit polls 2023 live mangawan and tyothar मनगवां और त्योंथर में कांग्रेस बीजेपी में कड़ी टक्कर
एग्जिट पोल के मुताबिक कड़े मुकाबले में( exit polls mangawan and tyothar)मनगवां और त्योंथर में भारतीय जनता पार्टी आगे दिख रही है। त्योंथर से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी
और कांग्रेस प्रत्याशी रामशंकर पटेल के बीच कड़ा मुकाबला है।
वहीं मनगवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र प्रजापति आगे दिख रहे है।
Exit polls 2023 LIVE gudh exit poll गुढ़ में कांग्रेस आगे
(gudh exit poll)एग्जिट पोल के मुताबिक कई बार के विधायक रहे और बीजेपी से विधानसभा प्रत्याशी नागेंद्र singhj पीछे दिख रहे हैं। पिछली बार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह अच्छे वोटो के साथ गुढ़ से चुनाव जीत सकते है।
mauganj district exit poll live:देवतालाब एग्जिट पोल में विधानसभा अध्यक्ष के लिए बुरी खबर?