रीवा

Rewa election Result live update : राजेंद्र शुक्ला 7379 वोट से आगे,

Rewa and mauganj district Result update : who is leading in Deotalab, Mauganj, Rewa, Gudh, SEMARIYA, Sirmaur, Mangawa, Tyonthar Assembly election result update

 

Rewa and mauganj district Result update : who is leading in Deotalab, Mauganj, Rewa, Gudh, SEMARIYA, Sirmaur, Mangawa, Tyonthar Assembly election result update

MP REWA MAUGANJ ELECTION UPDATE : मध्य प्रदेश के रीवा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला 7379 वोटो से आगे चल रहे हैं।

वही मध्य प्रदेश के 230 सीटों के रुझानों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी 137 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी 88 सीटों पर आगे है ।

Rewa and mauganj district Result update : who is leading in Deotalab, Mauganj, Rewa, Gudh, SEMARIYA, Sirmaur, Mangawa, Tyonthar Assembly election result update
REWA Assembly seat election result live update 2023

रीवा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल 14802 वोटो के साथ 5256 वोटो से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक राजेंद्र शर्मा 9546 वोट मिल चुके हैं ।
वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 3901 वोट मिल चुका है।

मनगवा से बीजेपी आगे (MANGAWAN ASSEMBLY ELECTION RESULT 2023 )

रीवा जिले की मंनगवा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र प्रजापति 4306 वोटो से से आगे चल रहें है। कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत को 4161 वोट मिल चुके हैं। वहीं नरेंद्र प्रजापति को अब तक 8467 वोट मिल चुके हैं।

 

सेमरिया से केपी त्रिपाठी आगे (ELECTION RESULT SEMARIYA assembly SEAT BJP LEADING )

शुरूआती रुझान में सिमरिया विधानसभा सीट से जहां कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा आगे चल रहे थे, वही अब भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी आगे चल रहे हैं।
केपी त्रिपाठी 164 वोट से आगे चल रहे हैं,
केपी त्रिपाठी को अब तक 3579 वोट मिल चुके हैं, वही अभय मिश्रा को 3415 वोट मिल चुके हैं,

 

सिरमौर से कांग्रेस आगे (Sirmaur Assembly election result 2023 live update )

सिरमौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह पीछे चल रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राम गरीब बनवासी 121 वोटो के साथ आगे चल रहे हैं ।
वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बीडी पांडे को 4118 वोट मिल चुके हैं ।
राम गरीब बनवासी को अब तक 5194 वोट मिल चुके हैं।
दिव्यराज सिंह को 5073 वोट मिल चुके हैं ।

 

मऊगंज से प्रदीप पटेल आगे (Mauganj Assembly election result live update )

मऊगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप पटेल आगे चल रहे हैं, प्रदीप पटेल को अब तक 19485 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुखेंद्र सिंह बन्ना 17186 वोट पा चुके हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी के भैयालाल कॉल को 4481 वोट मिले हैं,

 

Teothar से कांग्रेस आगे (Teothar Assembly election result 2023 live update in hindi)

रीवा जिले की teothar विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह आगे चल रहे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर पटेल 1558 वोटो से आगे चल रहे हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को 2052 वोट मिला है ।

गुढ़ में बीजेपी आगे (Gudh Assembly election result 2023 live update )

गन विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह 1259 वोटो से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं
। नागेंद्र सिंह को अब तक 8120 वोट मिल चुके हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 6861 वोट मिल चुके हैं।

देवतालाब से बीजेपी आगे (DEOTALAB assembly election result live update 2023 )

देव तालाब विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गिरीश गौतम 1690 वोटो से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पद्मेश गौतम पीछे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश गौतम को 7201 वोट मिल चुके हैं। वहीं पद्मेश गौतम को 5511 वोट मिले हैं। जबकि अमरनाथ पटेल को 4053 वोट मिले है।

Rewa election result : रीवा जिले के शुरुआती रुझान आये सामने

Leave a Reply

Related Articles