रीवा

rewa election :स्ट्रांग रूम की LED स्क्रीन बंद होने पर कांग्रेस ने मचाया बवाल

rewa election :स्ट्रांग रूम के बाहर लगी LED स्क्रीन बंद होने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया हंगामा

 

 

 

 

rewa election :मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई. है.ईवीएम मशीन को इंजीनियरिंग कॉलेज स्ट्रांग रूम में रखा गया है.रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी स्क्रीन बंद होने से कांग्रेस प्रत्याशी व सामर्थको ने जमकर बवाल किया.गौरतलब है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात करके रखा है.

 

LED स्क्रीन बंद होने पर मचा बवाल

स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी स्क्रीन बंद होने पर रीवा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा ने कई आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि यहां कर्मचारी की मानसिकता सरकार में विरोध में थी. कर्मचारी सरकार के काम से संतुष्ट नहीं थे.उच्च पदों पर बैठे कर्मचारी सरकार से परिश्रम मिला हुआ था. जिसके चलते सारे अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे थे.एलईडी स्क्रीन बंद होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जिस पर कलेक्टर प्रतिभा पाल के समझाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता मान गए.

 

कलेक्टर ने बताई एलईडी स्क्रीन बंद होने की वजह

17 नवंबर को मतदान पूर्ण होने के बाद रीवा जिले की 6 विधानसभा सीट ईवीएम मशीन और मऊगंज विधानसभा के दो ईवीएम मशीन को रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में रखा गया है. जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.कांग्रेस के समर्थक लगातार कॉलेज के बाहर दिन और रात ईवीएम मशीन पर निगरानी बनाए हुए हैं.जिससे कोई गड़बड़ी न होने पाए.इस पूरे मामले में कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि पहले दिन एलईडी स्क्रीन बंद हुई तब टेक्निकल फाल्ट हुआ था.जब दूसरे दिन कॉलेज के प्रचार अपने चेंबर में गए और गलती से उन्होंने विद्युत स्विच को बंद कर दिया था.जिससे एलईडी स्क्रीन की कनेक्शन चला गया था.

rewa news:जबलपुर GST टीम की रीवा के शिल्पी प्लाईवुड में रेड व्यापारियों में हड़कंप!

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के पर भाजपा ने पलटवार किया है.भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि उनकी सरकार बन नहीं रही है. यह लोग सपने देख रहे हैं सपने देखने का अधिकार सबको है.दूसरा कांग्रेस के चरित्र है. पिछली बार जब जनता ने 15 महीने का जो मौका दिया.वल्लभ भवन को ट्रांसफर उद्योग बना दिए थे.

 

रीवा जिले में इस बार मतदान के बारे में चर्चा है की 1359 पुलिसकर्मी मतदान नहीं कर पाए हैं. इसके बाद चुनाव ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अफसर पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.हालांकि कलेक्टर ने कहा कि ड्यूटी में तैनात 1359 पुलिसकर्मियों के मतदान की व्यवस्था की गई थी.

Rewa news:TI ने तस्कर से की साँठगांठ लौटा दी 22 पेटी शराब एसपी ने दिए जांच के आदेश

Leave a Reply

Related Articles