MP REWA COLLECTOR NEWS TODAY : मध्य
प्रदेश हाई कोर्ट की अवमानना मामले में हाल ही में 2 आईएएस को जेल की सजा सुनाई गई थी, इसी तरह अवमानना के केस में दोषी आईएएस ऑफिसर रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल को हाई कोर्ट माफ करेगा या सजा देगा, इसका फैसला 22 अगस्त को होने जा रहा है । आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने छतरपुर के तत्कालीन कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और सीईओ बहादुर सिंह को 7 दिन जेल की सजा सुनाई थी ।
रीवा कलेक्टर को हाजिर होने का आदेश
आपको बता दें कि जबलपुर स्थित हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी सिंगल बेंच ने प्रतिभा पाल को 22 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है, कोर्ट में हाजिर होने और कलेक्टर के बयान के आधार पर हाई कोर्ट तय करेगा कि कलेक्टर को सजा दी जाए या माफी. आपको बता दें कि रीवा के बसामन मामा मंदिर के आसपास की जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार पर कोर्ट ने रोक लगा दिया था, लेकिन जिला न्यायाधीश ने हाई कोर्ट को बताया था कि कंस्ट्रक्शन का काम अभी भी जारी है, जिसके बाद हाई कोर्ट की अवमानना हो गई.
इसी वजह से हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित एसडीएम को 22 अगस्त को व्यक्तिगत हाजिरी के लिए तलब किया है। हाईकोर्ट कलेक्टर से पूछेगा कि क्यों ना इस मामले में उन्हें दंडित किया जा ये ।
2 Comments