Rewa collector news: राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न,कलेक्टर ने नक्शा तरमीम का कार्य तत्परता से कराने व प्रत्येक गुरूवार और शुक्रवार को नायब तहसीलदारो को संबंधित वृत्त में बैठने के निर्देश दिए
Rewa collector news: रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम का कार्य तत्परता से किया जाए ताकि राजस्व महाअभियान की समाप्ति तक जिले की प्रदेश में रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह इस कार्य में राजस्व अमले द्वारा अच्छी प्रगति आई है।
इसमें निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण व बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा की तथा निर्देश दिए कि आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण समय सीमा से बाहर न जाएं। इस ओर एसडीएम विशेष ध्यान दें। उन्होंने ईकेवाईसी तथा पीएम किसान की ईकेवाईसी का कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार को सभी नायब तहसीलदार अपने वृत्त में बैठकर राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी राजस्व न्यायालय व्यवस्थित ढंग से संचालित हों। इसकी जिम्मेदारी संबंधित राजस्व अधिकारियों की है।
कलेक्टर ने गिरदावरी कराने तथा लक्ष्य के अनुरूप भू राजस्व की वसूली किए जाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने राहत के प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने के लिए भी निर्देशित किया। राजस्व से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को छाँटकर संबंधितों में जवाब फीड किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
उन्होंने भूमि आवंटन प्रकरणों के प्रतिवेदन भेजने तथा भू अर्जन के प्रकरणों को खसरे में अमल किए जाने के भी निर्देश बैठक में दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
Rewa News:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के तत्कालीन लेखापाल व स्टोरकीपर निलंबित