रीवाविंध्य

Rewa :घर से निकलने से पहले देख लें यह मैप, मतगणना के लिए MAP जारी

REWA MP NEWS: प्रशासन ने आवागमन की सुविधा के लिए जारी किया मानचित्र,मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज का मानचित्र जारी

 

 

मतगणना केन्द्र में निर्धारित स्थलों से मिलेगा प्रवेश

वाहनों की पार्किंग तय स्थल में होगी

 

MP REWA ELECTION RESULT 2023 UPDATE : मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से इंजीनियरिंग कालेज रीवा में होगी।

 

मतगणना केन्द्र परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मतगणना केन्द्र में अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना दल के सदस्यों, उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों एवं पत्रकारों को प्रवेश देने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।

Rewa :घर से निकलने से पहले देख लें यह मैप, मतगणना के लिए MAP जारी

अलग अलग द्वार है निर्धारित

गेट नम्बर दो से निर्वाचन अधिकारी, मतगणना में तैनात दल के सदस्य तथा पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा।

 

गेट नम्बर तीन से विधानसभा क्षेत्र मनगवां, रीवा एवं गुढ़ के उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश मिलेगा।

 

गेट नम्बर चार से विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज एवं देवतालाब के उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा।

EXIT POLL 2023: विंध्य की सभी 30 सीटों का सटीक एग्जिट पोल आया सामने

 

गेट नम्बर एक और गेट नम्बर पाँच बंद रहेंगे। अपर कलेक्टर ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। मतगणना दल के सदस्यों, मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पत्रकारों के वाहनों को निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में पार्किंग की सुविधा दी गई है।

 

सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों तथा मतगणना एजेंटों के वाहनों की पार्किंग माडल स्कूल परिसर में निर्धारित की गई है। मतगणना दिवस में नीम चौराहे से स्टेडियम की ओर तथा स्टेडियम तिराहे से पालिटेक्निक कालेज के सामने तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी के वाहन ही निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।

 

इन मार्गों से गुजरने वाले व्यक्ति मतगणना दिवस में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। शहर से सिरमौर की ओर जाने वाले वाहन नीम चौराहे से अजगरहा होकर बाईपास मार्ग से इटौरा पहुंचेंगे। निराला नगर तथा यूनिवर्सिटी की ओर से आने वाले वाहन शिवनगर होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

मतगणना के दौरान रखें शांति

मतगणना स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं करें। सभी दल के नेता और कार्यकर्त्ता मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखे। मतगणना में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Rewa news:रीवा संभाग आयुक्त और सीधी कलेक्टर पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना

EXIT POLL 2023: विंध्य की सभी 30 सीटों का सटीक एग्जिट पोल आया सामने

Leave a Reply

Related Articles