रीवाविंध्य

Rewa Breaking :रीवा में करंट की चपेट में दर्जन भर मवेशी,4 गायों की मौत

ग्रामीणों ने किया प्रशासन से मुआवजे की मांग,

आखिर कब होगी लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही

 

रिपोर्ट : पीयूष सिंह परिहार (Mob 6261611901)

MP REWA NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जहाँ पर चार दिनों से विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ था, जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने बिजली विभाग को दिया था, वावजूद इसके लापरवाह अधिकारियों की नींद नहीं खुली, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया की करंट की चपेट में दर्जन भर मवेशी आ गए, जिसकी वजह से 4 गायों की मौके पर ही मौत हो गयी है तथा कुछ मवेशी घायल बताये जा रहें है।

नदना गाँव की है घटना

पूरी घटना रीवा जिले के बैकुंठपुर अंतर्गत नदना गाँव की बताई जा रही है।जहाँ पर लल्लू कोरी की 4 दुधारू गाये काल के गाल में समा गयी।

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

ALSO Rewa News : खुलेआम बिक रहा कोरेक्स ,पुलिस को नहीं मिल रही सिनाख्त?

Related Articles