रीवा

रीवा: जमीनी विवाद में सरपंच ने भाई-भतीजों पर किया हमला

सरपंच पर जमीन कब्ज़ाने का आरोप, दबंगई से परेशान है ग्रामीण

 

 

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नदना गाँव में जमीनी विवाद में मारपीट और दबंग सरपंच के द्वारा जमीन कब्ज़ा करने का गंभीर मामला सामने आया है.

बताया गया की ग्राम पंचायत नदना के सरपंच अरुण सिंह अपने भाई-परिवार जनों की जमीन पर बलपूर्वक कब्ज़ा पिछले 5 साल से किये हुए है.

पीड़ित करण सिंह ने बताया की जब अपनी जमीन में ट्रेक्टर लेकर जुताई-बुवाई के लिए पहुंचे, तो दबंग सरपंच अरुण सिंह जबरदस्ती विवाद पर उतर आया, और प्राण घातक हमला करने की कोशिश की, इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ पर सरपंच के द्वारा हमला एक डंडा लेकर लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है.

बताया गया की सरपंच के द्वारा 5 साल से जबरन जमीन पर कब्ज़ा कब्ज़ा किया गया है, इसके वावजूद उल्टा झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया की आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहा है और पहले जेल भी जा चुका है।

Rewa Mumbai Train : रीवा मुंबई (बांद्रा ) के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रैन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

Leave a Reply

Related Articles