MP REWA BREAKING : मध्य प्रदेश के सेमरिया से विधायक रह चुके अभय मिश्रा पिछले दिनों भले ही बीजेपी में घर वापसी करके कांग्रेस को चौंका दिया था , मगर उनकी आत्मा अभी भी कांग्रेस में ही है उसके पीछे का कारण है टिकट का न मिलना । आपको बता दें कि सिमरिया के वर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी और अभय मिश्रा एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं, ऐसे में किसी एक को टिकट देना बीजेपी के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
स्थानीय नेताओं के भितरघात के चलते
भाजपा अपनी सेमरिया की सीट गवाँ भी सकती है।
हालांकि पिछले दिनों खबर आई थी कि
रीवा जिले की सिमरिया विधानसभा सीट से सांसद जनार्दन मिश्रा को लड़ाया जा सकता है
लेकिन सूत्र बताते हैं कि जनार्दन मिश्रा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
इसके बाद अभय मिश्रा की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को टिकट देने की बारी आई , लेकिन उनके नाम में सहमति नहीं बन पाई।
अभय मिश्रा बीजेपी में टिकट के लालच में ही आए थे, अगर भारतीय जनता पार्टी अभय मिश्रा और उनकी पत्नी को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देती है तो उनके लिए आगे की राजनीति के रास्ते बंद हो जाएंगे।
इसीलिए बीजेपी से टिकट न मिलने की वजह से
अभय मिश्रा अब कांग्रेस नेताओं के संपर्क में है।
कहां जा रहा है कि दिग्विजय सिंह के भरोसे एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
और एक बार फिर अभय मिश्रा कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
आपको बता दें कि अभय मिश्रा इस समय कांग्रेस नेताओं से मिलने दिल्ली गए हुए हैं. जिसकी फोटो भी वायरल हो गई है।
जिसको लेकर ट्विटर में हंगामा मचा हुआ है
ट्विटर पर रीवा के स्थानीय पत्रकार ने लिखा है क
ये तस्वीर कल लगभग 10 बजे रात दिल्ली की है। कांग्रेस नेता की गाड़ी के सामने खड़े ये शख्स अभय मिश्रा हैं।आखिर और क्या होने वाला है रीवा कांग्रेस में।
ये तस्वीर कल लगभग 10 बजे रात दिल्ली की है। कांग्रेस नेता की गाड़ी के सामने खड़े ये शख्स अभय मिश्रा हैं।आखिर और क्या होने वाला है रीवा कांग्रेस में।@BJP4MP @digvijaya_28 @INCMP pic.twitter.com/rngwQDjtd9
— amit mishra (@vtamit1) October 16, 2023
रीवा विधानसभा से लड़ा था चुनाव
आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में अभय मिश्रा ने रीवा विधानसभा सीट से बीजेपी के नेता राजेंद्र शुक्ला को कड़ी टक्कर दिया था, और 50000 से ज्यादा वोट हासिल किया था।
REWA NEWS:त्योथर से टिकट कटने से नाराज हुए सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में होंगे शामिल!
TARAK MEHTA IN REWA:रीवा पहुंचे तारक मेहता इंडिया रिलायंस पर साधा निशाना