Entertainment

prakash raj:मुश्किल में फंस गए प्रकाश राज! 100 करोड़ से जुड़ा मामला

prakash raj:100 करोड़ के मामले में प्रकाश राज की बढी मुश्किलें

 

 

 

 

prakash raj:साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले प्रकाश राज की मुश्किल में बढ़ती जा रही हैं.जानकारी के मुताबिक इड़ी ने प्रकाश राज को प्रणव ज्वेलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर प्रकाश राज से ज्वेलर्स की पोंजी स्कीम से जुड़े प्रकाश राज से ED पूछताछ करने वाली है.

 

मनी लॉन्ड्रिंग का है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक एक्टर प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं. खबरों से मुताबिक तमिलनाडु के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां से परिवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए थे.जिसमें 23 लाख 70 हजार रुपए की संदिग्ध लेनदेन का मामला जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही ईडी ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने भी बरामद किए थे.

prakash raj
prakash raj

 

 

गोल्ड में इकट्ठा हुआ 100 करोड़

रिपोर्ट्स की माने तो जांच एजेंसी के मुताबिक हाई रिटर्न के वादे के साथ गोल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत जनता से 100 करोड़ इकट्ठे किए गए थे. इस मामले में
प्रणव ज्वेलर्स ने कई सेल कंपनियों में डाइवर्ट किए गए. इस पूरे मामले में प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी किया.और इन पैसे को ठिकाने में लगाया गया.

 

 

प्रकाश राज रह चुके हैं ब्रांड एंबेसडर

आपको बता दें कि प्रकाश राज बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में अपना जौहर दिखा चुके हैं. प्रणव ज्वेलर्स के लिए प्रकाश राज विज्ञापन करते हैं. और उनके ब्रांड एंबेसडर भी हैं.जब इस पूरे मामले में मीडिया ने प्रकाश राज से बात करनी चाही तो उन्होंने चुप्पी साध ली है. इस पूरे मामले में परिवर्तन निदेशालय ने प्रकाश राज को चेन्नई में पेश होने के लिए नोटिस भेजा है.

 

Bollywood news:डेंगू का शिकार हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर तस्वीर को किया साझा

Leave a Reply

Related Articles