Current

पोस्टऑफिस में निकली बम्फर 38296 पदों पर भर्ती,4 जून तक करें आवेदन (India Post Recruitment (Vacancy ) 2022 job vacancies for 38296 of Gramin Dak Sevaks know how to apply eligibility and salary)

India Post Recruitment (Bharti )2022 job vacancies for 38296

India Post Recruitment 2022 Download Notification & Online form date: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पोस्ट ऑफिस विभाग में बंपर भर्ती निकली है, बेरोजगार नवयुवकों के लिए यह बड़ा सुनहरा मौका है, चयनित अभ्यर्थियों को 12000 बेसिक सैलरी के साथ, अन्य सुविधाएं प्रदान की जावेगी.

India Post Recruitment 2022 GDS (Gramin Dak Sevak & Post Man ):
पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्ट ऑफिस विभाग में कुल 38296 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

जिसमें दसवीं पास युवाओं को मौका दिया जाएगा.

India post office recruitment education qualification

इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है।

Indian post office GDS total number of vacancies State wise

इस प्रक्रिया के तहत 38296 पदों को भरा जाएगा.

India Post Office GDS recruitment official website

योग्य उम्मीदवार को इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन डॉट जीओवी इन ( IndiapostGDS onlinegov.in) पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना पड़ेगा.

India Post Office GDS recruitment online form fill begin date

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 2 मई 2022

India post office recruitment 2022, online form last date,

आवेदन करने की लास्ट तिथि: 4 जून 2022

India Post Office vacancy 2022 download notification in PDF

ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस के पद पर भर्ती देश के सभी राज्यों में की जाएगी.
आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

India Post Office Bharti 2022, minimum educational qualification criteria

Educational qualification for India post recruitment 2022 gds

Age Criteria for India post recruitment 2022 gds

पोस्ट ऑफिस की भर्ती के लिए आवेदन को 40 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए,

Indian post office vacancy 2022, maximum age for criteria

पोस्ट ऑफिस की भर्ती के द्वारा पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर बीपीएम, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर, तथा डाक सेवक के रूप में किया जाएगा.

Number of post for India post recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दें.

Selection process for India post office recruitment 2022,

अभ्यर्थियों का चयन की दसवीं कक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Reply

Related Articles