रीवा में सियासी घमासान :अभय मिश्रा ने रीवा कलेक्टर पर लगाया बड़ा आरोप, मौन सत्याग्रह से मचा हड़कंप
कांग्रेस विधायक ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल पर लगाया बड़ा आरोप, मीटिंग में नजरअंदाज कर नहीं बुलाने का आरोप

Rewa news : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय धरना प्रदर्शन का अड्डा बना गया।
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए एक दिन पहले 6 घंटे का सत्याग्रह करने हेतु रीवा कलेक्टर को आगाह किया था।इसके बाद आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा रखकर मौन सत्याग्रह में बैठ गए।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान बूझ कर योजनाओं और बैठको से दूर रखा जाता है.
समीक्षा बैठक में नहीं बुलाने का आरोप
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा है कि समीक्षा बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया, जबकि भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे, मैं कांग्रेस पार्टी से विधायक हूं , इसलिए नजर अंदाज किया गया. ना तो मुझे कोई पत्र भेज कर जानकारी दी गई , और ना ही फोन कॉल के माध्यम से सूचना दी गई। आखिर मैं अपनी समस्याएं कहां रखू। अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा।
अभय मिश्रा ने सीधे तौर पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को कहा है कि
कलेक्टर महोदया अपने आप को ईमानदार नहीं बता सकती हैं , ऐसे ऐसे सबूत रख दूंगा …. यह किसी और के इशारे पर चलती हैं। इनके लिए मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला है।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में बिजली, पानी और खाद्यान्न वितरण जैसी गंभीर समस्याएं हैं , राजस्व अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं।
उधर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि आरोप निराधार हैं , सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समान व्यवहार किया जाता है।
Rewa Mumbai Train : रीवा मुंबई (बांद्रा ) के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रैन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत