रीवा

rewa news:5 लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

mp rewa news:रीवा जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है .पांच लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक रीवा वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय मऊगंज इन्द्रराज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर जगदीश ठाकुर के व्दारा हमराह स्टाफ के साथ शाहपुर पुलिस ने 5 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने की कार्यवाही

 

फरियादी धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता रामनरेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/08/23 को रात करीब 11.00 बजे रात कोई अज्ञात बदमाश घर के दरबाजे को लोहे की आरी से दरवाजा काटकर घर के अंदर घुसकर फरियादी के कमरे में रखे बैग जिसमें नगदी 5 लाख रूपये ,चेकबुक एवं जमीन के कागजात, यूनियन बैंक की एटीएम मशीन , एटीएम एवं पर्स में रखा मंगल सूत्र चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 ता.हि.का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

 

मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी उम्र 22 साल निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर जिला मउगंज को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात करना बताया आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से 10 हजार रूपये नगद,1 नग एटीएम कार्ड , 1- नग यूनियन बैंक की एटीएम मशीन ,1- नग पासबुक,1- नग चेक बुक , 1- नग मोटर साइकिल कुल कीमती 1 लाख 10 हजार रुपए जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी आशीष द्विवेदी को गिरफ्तार कर जे.आर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य दो आरोपियो की पता तलाश जारी है।

नाम पता आरोपी

1- आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी उम्र 22 साल निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर जिला मउगंज(म.प्र.)
जप्त मशरूका
10 हजार रूपये नगदी,1 नग एटीएम कार्ड , 1- नग यूनियन बैंक की एटीएम मशीन ,1- नग पासबुक,1- नग चेक बुक , 1- नग मोटर साइकिल कुल कीमती 1 लाख 10 हजार रुपए
महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ,सउनि. पवन कुमार,अवसथी आर.1223 विनीत कुमार पाण्डेय आर.1103 निवास सिहं,आर. 1123 विवेकानन्द यादव ,आर.1048 कुन्जल रावत आर.1049 सन्तोष कुमार रावत की सराहनीय भूमिका रही ।

 

Rewa road accident news:रीवा सिरमौर मार्ग में दो बाइक की टक्कर दो की मौत दो घायल

Rewa newsरीवा के टमस नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला तलाश जारी

Leave a Reply

Related Articles