मध्यप्रदेशरीवा

petrol diesel price:मध्यप्रदेश में पेट्रोल -डीजल नया रेट जारी क्या आम जनता को मिली राहत

petrol diesel price:पेट्रोल डीजल का नया रेट जारी किन-किन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल!

 

 

 

 

petrol diesel price: मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट तय किए जाते हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार के कच्चे तेलों की कीमत के आधार पर पेट्रोल डीजल के रेट काफी हद तक तय होते हैं.देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पर अलग-अलग टैक्स राज्य सरकार ने लगाए हैं. जिसकी वजह से राज्यों में पेट्रोल डीजल के अलग-अलग रेट हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 77.67 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है.

petrol diesel price: New rates of petrol and diesel released in Madhya Pradesh. Did the general public get relief?

भारत की मार्केटिंग कंपनी ने पेट्रोल डीजल के रेट किया जारी

 

बता दें कि देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी किए हैं. भारत में हर सुबह 6:00 बजे तेल के दाम में संशोधन किया जाता है.जून 2017 से पहले 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल के रेट मे संशोधन किया जाता था.मार्केटिंग कंपनियों के जारी रेट के मुताबिक महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पर पेट्रोल 1.01 रुपए और डीजल 97 पैसा महंगा हो गया है.वहीं पर छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 65 पैसे और डीजल 63 पैसे महगा बिक रहा है. जबकि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 69 और डीजल की कीमत 65 पैसे की तेजी है.

 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम

मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 1.05 और डीजल में 0.95 रुपए में वृद्धि की गई है.दमोह में पेट्रोल के 88 पैसे वहीं डीजल के 78 पैसे दाम मे इजाफा हुआ है.वहीं पर ग्वालियर में पेट्रोल के 64 पैसे उछाल के साथ 109 रुपए कीमत पहुंच गई है. सतना में पेट्रोल के कीमत में 1.5 और डीजल में 91 पैसे क्यों बढ़ोतरी की गई है.इसके अलावा प्रदेश के सिवनी,सीहोर, सिंगरौली,उमरिया, शिवपुरी,पन्ना,नरसिंहपुर,मुरैना, झाबुआ, इंदौर,हरदा,छिंदवाड़ा,बुरहानपुर,अलीराजपुर मे भी पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है.

 

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल मे बढ़ोतरी

 

देश के चार महानगर दिल्ली में पेट्रोल 96.7 और डीजल 90.8 मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.24 जबकि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पेट्रोल 106.03 डीजल 92.76 चेन्नई में पेट्रोल 102.74 और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर का भाव रहा. इसके अलावा देश के उत्तरप्रदेश राज्य में भी पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी देखी गई है.

rewa news:रीवा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप

Leave a Reply

Related Articles