Viral videoरीवा

Rewa News :रीवा में पटवारी, जनपद सीईओ के बाद 15 रोजगार सचिव पर निलंबन की तलवार!

नईगढ़ी रोजगार सहायक को पर समाप्त हो सकती है सेवा इन रोजगार सहायकों

नईगढ़ी जनपद के 15 रोजगार सहायकों पर गिर सकती है बड़ी कार्यवाही की गाज

प्रधानमंत्री आवास योजना में रुचि न लेना पड़ सकता है महंगा ,जनपद सीईओ ने कार्यवाही हेतु जिला पंचायत सीईओ को लिखा पत्र

REWA News :(रीवा न्यूज़ ) रीवा (Rewa)जिले में इन दिनों सरकारी योजनाओं का मज़ाक उड़ाने और आदेशों की अवहेलना करने वाले लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है । जिला कलेक्टर मनोज पुष्प(Rewa Collector Manoj Pushp) ने लापरवाह आधा दर्जन पटवारियों पर निलंबन(Suspended) की कार्यवाही की, उसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण सचिव ने रायपुर कर्चुलियान और गंगेव के दो जनपद सीईओ पर निलंबन की कार्यवाही की.

अब खबर सामने आयी है की नईगढ़ी (Naigadhi)के 15 सचिवों को लापरवाही बरतने पर निलंबन के लिए जिला प्रशासन की पत्र लिखा जा चुका है ।

नईगढ़ी जनपद अंतर्गत शासन द्वारा गरीब जनता को छत दार पक्का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य चलाई गई अति जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना (PM AAWAS YOJNA)ग्रामीण में रुचि न लेने वाले नईगढ़ी जनपद के डेढ़ दर्जन रोजगार सहायकों पर कड़ी कार्यवाही की अब तलवार लटकने लगी है।

ALSO READ THIS ARTICLES

रीवा ब्रेकिंग : Rewa के बघेली चैनल में काम करने वाली युवती का बॉयफ्रेंड संग अश्लील सम्बन्ध बनाते वीडियो हुआ वायरल..वीडियो देख शर्म से हो जायेंगे लाल

गौरतलब है कि नईगढ़ी (Naigadhi)जनपद क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायकों द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना (PM AAWAS YOJNA )जैसे कार्य में रुचि न लेने के कारण प्रगति कार्य काफी धीमा पाया गया।

हाल ही में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन (MP GOVT)द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कई जिम्मेदारों को भी सजा सुनाई गई।

उधर बार-बार दी जा रही चेतावनी एवं समझाइस के बाद भी जब नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायक हीला हवाली करते रहे तो अंततः जनपद पंचायत नईगढ़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेंद्र पांडे द्वारा 15 रोजगार सहायकों(GRS REWA) पर कार्यवाही हेतु जिला पंचायत सीईओ को प्रस्ताव भेज दिया गया।

कड़ी कार्यवाही हेतु भेजे गए प्रस्ताव में प्रभावित होने वाले रोजगार सहायकों में ग्राम पंचायत भीर की रोजगार सहायक श्रीमती किरण तिवारी, शिवराजपुर सुनील तिवारी, मड़ना दीपक गुप्ता पुरैनी मुन्ना लाल विश्वकर्मा, फूल करण सिंह मनीष पांडेय, पुरवा सरोज कुमार वर्मा, बर्रोहा मनोज कुमार पटेल, सेंगर वार रत्नदीप पांडेय, बधवा भाई वाट हरिशंकर मिश्रा, बहेरा नानकार राजेंद्र गुप्ता, इटहा कला नेहा पटेल, करह उर्फ खैरागढ़ राजीव पांडेय, मनकहरी प्रियंका मिश्रा, पहरखा गीता पटेल, तिवारी तिवरिगवां मनबोध सिंह रिमता कुशवाहा जैसे रोजगार सहायक है.

जिनके द्वारा अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं किया गया जिसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना (PM AAWAS YOJNA )ग्रामीण का कार्य न के बराबर हुआ है। बता दें कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिस तरह से कड़ा रुख अख्तियार किया गया है कई जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है उससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे कामचोर रोजगार सहायकों पर बर्खास्तगी जैसी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

ALSO READ THIS ARTICLES

रीवा ब्रेकिंग : Rewa के बघेली चैनल में काम करने वाली युवती का बॉयफ्रेंड संग अश्लील सम्बन्ध बनाते वीडियो हुआ वायरल..वीडियो देख शर्म से हो जायेंगे ला

रीवा खुशखबरी : रीवा में आयोजित होंगी सैनिक रैली भर्ती, जानिए भर्ती तिथि और जानकरी..

Rewa News :PM आवास में लापरवाही बरतने पर दो जनपद CEO हुए निलंबित, बड़ी कार्यवाही

Rewa News : रीवा कलेक्टर का सख्त एक्शन, लापरवाह 6 पटवारियों को किया निलंबित

Rewa News :”बिन ब्याहीं माँ ” घर में घुस नाबालिक बच्ची से रेप कर बना दिया एक बच्चे की माँ.. मचा हड़कंप

Hero Bike: हीरो स्प्लेंडर सेल्फ स्टार्ट बाइक ख़रीदें मात्र पच्चीस हजार में.. जानिए प्रोसेस

रीवा ब्रेकिंग :शार्क इन होटल में पति पत्नी को मैरिज एनिवर्सरी मनाना पड़ा महंगा, पार्टी के बीच कर्मचारी ने कर दिया कांड… जानिए क्या है मामला

Leave a Reply

Related Articles