रीवा

Rewa में NSUI का प्रदर्शन, कई छात्र गिरफ्तार

REWA NEWS : डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ला के घर का घेराव करने जा रहे थे छात्र

 

 

rewa news : मध्यप्रदेश के रीवा में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला के घर का घेराव करने जा रहे NSUI के छात्रों और पुलिस में भिड़ंत हो गई, पुलिस ने छात्रों को बैरिकेट लगातार रोकने की कोशिश की, इसी दौरान बैरिकेट तोड़ने का प्रयास कर रहें छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

रीवा-NSUI-प्रदर्शन (1)

हाल ही में देश भर में चर्चित नीट घोटाले में लाखों छात्रों को निराशा के गर्त में धकेल दिया है। NSUI के छात्रों ने NEET घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी परीक्षा घोटाला में उपमुख्यमंत्री के घर का घेराव करने जा रहें थे।

NSUI नेता पंकज उपाध्याय ने कहा कि छात्र लगातार परेशान है। परीक्षा में हुई धांधली से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है। नर्सिंग छात्र न्याय की मांग कर रहे है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को बचाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने एनएसयूआई डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहा था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने रोककर लाठी चार्ज किया।

REWA APSU NEWS : छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा विश्वविद्यालय-रवि सुमित सिंह

Leave a Reply

Related Articles

CLOSE X