Narayan Tripathi satna loksabha : दलबदलू नेता नारायण त्रिपाठी बसपा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
बीजेपी से बागी होकर बनाया था खुद की पार्टी, लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार (Narayan Tripathi news )
Narayan Tripathi satna loksabha BSP Candidate : बीजेपी और कांग्रेस से विधायक रह चुके मैहर के पूर्व विधायक (Narayan tripathi ) अब बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम चुके है।
विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने बीजेपी से बगावत करके अपनी पार्टी लांच की थी और खुद चुनाव लड़े थे, लेकिन कोई भी कैंडिडेट चुनाव नहीं जीत पाया। जिसके बाद 21 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें है।
सतना से बीएसपी को मजबूत ब्राह्मण चेहरे की तलाश (Satna BSP candidate for loksabha)
अब विंध्य जनता पार्टी के संस्थापक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi satna ) सतना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नारायण त्रिपाठी का कहना है “उन्होंने लोकसभा चुनाव के रण की पूरी तैयारी कर ली है.” बता दें कि सतना लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है. ऐसे में उम्मीद थी कि सोशल इंजीनियरिंग में माहिर बीएसपी किसी सामान्य वर्ग के प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है. आखिरकार लगता है कि बीएसपी को एक ब्राह्मण नेता के रूप में नारायण त्रिपाठी मिल गए हैं.
सपा के टिकट पर मिली थी जीत
आपको बता दें की 2003 में नारायण त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ कर विधायक बन गए थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे, और 10 साल बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन ज्यादा दिन नहीं टिके। 2016 के उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर फिर विधायक बने. और 2018 के विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा के ही टिकट पर विधायक बने थे। लेकिन बाद में भाजपा में उनका पार्टी से मोह भंग हो गया।
और खुद की पार्टी बनाई लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बदला लेने के लिए तैयार
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नारायण ने कहा था. “वह विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं. सतना सीट के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा.”
बता दें की चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव से महज कुछ दिन पूर्व नारायण त्रिपाठी को उनकी पार्टी विंध्य जनता पार्टी को मान्यता प्रदान की थी। जिसकी वज़ह से नारायण त्रिपाठी ने आरोप लगाया था की उन्हें चुनाव में प्रचार के लिए समय नहीं मिल पाया।
REWA VINDHYA LOK NATYA MAHOTSAV NEWS :रीवा विंध्य लोक नाट्य महोत्सव 21 से 23 मार्च