सीधी

Sidhi News :सीधी पुलिस ने अवैध नशीली सिरप सरगना को दबोचा, कैश और नशीली दवा जब्त

सेमरिया पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

तिवारी ढाबा के संचालक नीलमड़ी तिवारी को 50 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया

सीधी ।(Sidhi News ): पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी अशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में चौकी सेमरिया पुलिस ने तिवारी ढाबा के संचालक नीलमड़ी तिवारी को नासिली कफ सिरप बेचने पर गिरफ्तार किया।

क्या है पूरा मामला

    पुलिस को आज  दिनांक 07/मार्च/22 को मुखबिर सूचना मिली कि बढौरा में तिवारी ढाबा का संचालक अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बेच रहा है.

जिस पर से चौकी सेमारिया की एक टीम घटना स्थल पर रवाना हुई और रेड कार्यवाही की जंहा पर नीलमड़ी तिवारी मिला.

जिसके पास से 50 सीसी ESkuf कफ सिरप कोडीन युक्त को जब्त किया तथा उसके पास नशीली कफ सिरप बेचने का पैसा 53000/- जब्त किए गए।

ये हुई कार्यवाही

बाद आरोपी की गिरफ्तारी उपरांत अपराध क्रमांक 133/22 धारा 8/21,22NDPS व 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका Rewa :मऊगंज नहीं बन पायेगा ज़िला,मुख्यमंत्री दौरे से पहले आयी ये बात सामने!

  उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सेमरिया राकेश सिंह,सहायक उपनिरी भूपेंद्र बागरी,HC राजू जायसवाल, सहित समस्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Related Articles