सीधी

Sidhi news: भुइमाड़ थाना प्रभारी आकाश राजपूत पर लग रहे मारपीट करने का आरोप?

MP : भुइमाड़ थाना प्रभारी आकाश राजपूत पर लग रहे मारपीट करने का आरोप?

आज भुइमाड़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आम जनों ने एस पी सीधी से थाना प्रभारी आकाश राजपूत को यथावत रखने की कि मांग।

MP SIDHI NEWS : सीधी बड़ी खबर जिले के वनांचल क्षेत्र भुइमाड़ से है जहां जिले के वनांचल क्षेत्र भुइमाड में बीते दिनों मोबाइल चोरी की वारदात प्रकाश में आई थी जहां मामले की तफ्तीश करते हुए भुइमाड़ पुलिस रमेश पिता मोतीलाल साकेत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।

जिसके पश्चात आरोपी रमेश पिता मोतीलाल साकेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्टर सीधी के यहां पहुंचकर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया गया था
साथ ही रमेश साकेत के द्वारा यह भी कहा गया कि एक ही नाम के कई लोग क्षेत्र में होते हैं यह आरोप मेरे ऊपर बेबुनियाद लगाया गया है एवं मेरे नाम से दूसरे व्यक्ति की बजाए पुलिस चोरी का टिकरा मेरे सर पर थोप रही है।

वही मामले को लेकर आज थाना क्षेत्र के कई जनपद सदस्य एवं कई सरपंच गणों ने नवागत पुलिस कप्तान को आवेदन पत्र देकर थाना प्रभारी को यथावत थाने में रखने की मां की।
लिखित आवेदन पत्र की माने तो लोगों का कहना है कि जब से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत भुइमाड़ थाने में पदस्थ हुए हैं तब से क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति साथ ही क्षेत्र में अवैध नशा कारोबारियों एवं असामाजिक तत्वों पर पूर्णता नकेल कसा गया है अगर इस थाने से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत को कहीं स्थानांतरित किया जाता है तो क्षेत्र में फिर से अराजकता एवं अवैध नशे का कारोबार जोरों पर पनप सकता है।

आरोप बेबुनियाद


फिलहाल आरोपी द्वारा थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है कोई भी अपराधी जब तक सख्ती से पूछताछ नहीं की जाती तो अपना जुर्म कभी नहीं कबूलता।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा

वही मामले को लेकर जब मीडिया की टीम ने पुलिस कप्तान से मामले में जानकारी हुई तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह कहा गया कि उक्त मामले को लेकर डीएसपी रोशनी सिंह ठाकुर के द्वारा जांच की जा रही है जांच उपरांत जो भी तथ्य आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।

ALSO PM MODI in Rewa : प्रधानमंत्री मोदी आ रहे है रीवा, जानिए पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Related Articles