Rewa News: Helpline number issued in bus accident in Sohgi mountain
रीवा जिले के सोहगी पहाड़ में दर्दनाक हादसा
Rewa Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सुहागी पहाड़ में हुए ह्रदय विदारक घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. जिला प्रशासन हर स्तर पर घायलों के उपचार हेतु मदद कर रहा है.
रीवा कलेक्टर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रीवा बस हादसे में शिकार लोगों के परिजनों की मदद के लिए रीवा कलेक्टर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
जिसमे कॉल करके 8319706674 घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा सकती है
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने जताया दुख
घटना को लेकर सिरमोर विधायक के दिव्यराज सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है. घटना में घायल हुए सभी यात्रियों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के रीवा(REWA Accident )जिले में दिवाली से पहले भीषण एक्सीडेंट, मातम
Rewa News:मध्यप्रदेश के रीवा(Rewa )के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर एक भीषण बस हादसा हो गया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
क्या कहा रीवा कलेक्टर ने
रीवा कलेक्टर के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है. यूपी पासिंग बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही थी. उसी समय नेशनल हाइवे-30 की पहाड़ी उतरते समय हादसे का शिकार हो गई है. बताया गया कि बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे. हालांकि, हादसे की वजह का पता नहीं चला है.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर एकाएक ब्रेक लगा दिए और इसी दौरान पीछे तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ट्रक में जा घुसी, क्योंकि टक्कर सीधी थी इसलिए बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की भी मौत हो गई.
ALSO READ THIS articles
MP के Rewa में देर रात बड़ा हादसा, 14 लोगों की मौत, मचा कोहराम
Rewa News :रीवा जिले का कद्दावर नेता निकला धोखेबाज,कोर्ट ने सुनाई 6 महीने कैद की सजा