जवा , रीवा ।
MP REWA POLICE NEWS पेट्रोल टंकी जवा के सामने किराना व मोबाइल शाप की दुकान पर लाखों का मोबाइल व अन्य सामान की हुई थी चोरी
MP REWA POLICE ARRESTED जवा थाना अंतर्गत बरौली ठकुरान गांव के पेट्रोल टंकी के सामने हुई चोरी की शिकायत 6 जुलाई 2021 को फरियादी उमेश कुमार गुप्ता पिता लालता प्रसाद गुप्ता उम्र 32 ने दर्ज कराई थी कि चोरो ने छत का छज्जा काटकर 32 नग जियो के मोबाइल सेट 1 नग कीपैड मोबाइल,29 नग बैटरी,एवं 20 नग मोबाइल चार्जर चोर चोरी करके फरार हो गए थे ।
जिसकी शिकायत पर अपराध क्रमांक 166/2021 धारा 457, 380 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
MP NEWS TODAY मुखबिर के सूचना एवं सायवर सेल के मदद से आरोपी को जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के गठित टीम द्वारा उज्ज्बल केशरवानी उर्फ रोहित केशरवानी पिता सरजू प्रसाद केशरवानी उम्र 22 वर्ष एवं अनुराग पांडेय उर्फ अमित
पांडेय पिता मुकुंद बिहारी पांडेय उम्र 20 वर्ष के निवासी बरगढ़ जिला चित्रकूट उ. प्र. के पास से पृथक पृथक चोरी के मोबाइल व अन्य सामान जब्ती कर कब्जे में लिया गया गया।
जहां पर आरोपीगण से पूछताछ में बताया गया कि उपरोक्त मोबाइल उन्हें बिक्री करने हेतु राजू द्विवेदी एवं अनवर खान दोनो निवासी बरगढ़ जिला चित्रकूट उ. प्र. द्वारा दिया गया था ।जहां पर दोनो आरोपियों को न्यायलय मे पेश किया और जवा पुलिस द्वारा दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान इनका रहा विशेष योगदान –
उक्त कार्यवाही में जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल,जवा कार्यवाहक उपनिरीक्षक एलपी बुनकर,आरक्षक 48 देवेंद्र शुक्ला, आरक्षक 574 राकेश भदौरिया एवं सायवर सेल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक सुभाष का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
#REWA POLICE NEWS ,