PM MODI Railly in rewa live update : 25 अलग अलग स्थानों पर बनाई गई है पार्किंग व्यवस्था, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे है रीवा
PM NARENDRA MODI REWA VISIT LIVE UPDATE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जाने से पहले कुछ चीजें आपको अवश्य जानना जरूरी है, चाहे वह पार्किंग व्यवस्था हो, रैली का समय हो, सुरक्षा की दृष्टि से जारी डॉक्यूमेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रीवा (PM MODI REWA VISIT LIVE UPDATE) जिले में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं ।
जिसके लिए जिला प्रशासन ने 25 अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था बना दिया है, इसके अलावा कई जगहों पर मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जिससे सड़क पर ट्रैफिक अनियंत्रित ना हो. कार्यक्रम में अनुमान है कि 6000 वाहन सम्मिलित होंगे, जिसमें बसें दुपहिया तिपहिया वाहन शामिल हैं.
10 बजे के बाद एंट्री बैन
सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि आम जनता के लिए 10:00 बजे के बाद रैली ग्राउंड पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ना ही वाहनों को कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने दिया जायेगा ।
ये रहेंगी पार्किंग व्यवस्था
1.हनुमना, चाकघाट, त्योंथर, सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, बैकुंठपुर व रायपुर कर्चुलियान की ओर से आने वाले वाहन रतहरा से रिंग रोड होकर लोही ब्रिज पहुंचकर दाहिने मुडकर गुढ़ रोड स्थित पीएम आवास रामनगर की चार पहिया पार्किंग में खड़े होंगे।
2. सतना व मैहर से आने वाले वाहन चोरहटा बायपास होकर रतहरा फिर रिंग रोड होकर लोही ब्रिज से पीएम आवास रामनगर की पार्किंग में पहुंचेंगे।
3. सीधी व सिंगरौली ओर से आने वाले वाहन भी लोही ब्रिज रिंग रोड से गुढ़ रोड होकर पीएम आवास रामनगर की पार्किंग पहुंचेंगे।
4. रीवा शहर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन पीटीएस के अंदर ग्राउंड में खड़े होंगे।
5. रीवा शहर से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग पीटीएस चौराहे के पास वेयर हाउस तथा पीटीएस गेट क्रमांक-1 प्रशासनिक भवन के सामने से जेल की दीवार के किनारे होगी
PM MODI REWA :जानिए कितने बजे पहुंचेगे PM मोदी रीवा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी
6. शहर के विभिन्न स्थान से आने वाले ऑटो जिला अस्पताल बिछिया के बगल से होमगार्ड कार्यालय के सामने से होकर क्रमशः चिरहुला, बाणसागर कॉलोनी, वन स्टाप सेंटर, पीडब्ल्यूडी वर्कशाप, चिरहुला कॉलोनी एवं पुराना राजस्व कार्यालय जोन-4 चिरहुला कॉलोनी मैं खड़े होंगे। जनता ऑटो पार्किंग से पैदल एसएएफ कॉलोनी के बगल से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।
7. दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पीटीएस गेट-2 के सामने वेयर हाउस के पास पुराना कमांडेंट बंगला तथा चिरहुला मंदिर के सामने निर्धारित किया गया है।
8. बसों के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। गुढ़ रोड बदराव, शिल्पी स्टेट पार्किंग रामसागर, शिल्पी स्टेट के बगल में रिंग रोड, मिश्रा बोर के पीछे गुढ़ रोड, देवांश होटल जनमासा के पीछे, गर्ग पेट्रोल पंप के सामने का स्थान शामिल है।
दूसरे जिलों से जुडने वाली सीमा पर पुलिस ने चेकिंग प्वॉइंट लगाए हैं। यहां पर सभी वाहनों की सख्ती से चेकिंग हो रही है. ताकि कोई गैर कानूनी सामान अंदर प्रवेश न कर पाए। अब हर समय पुलिस का पहरा यहां पर कर दिया गया है। गोविंदगढ़, गुढ़, हनुमना, चाकघाट, सेमरिया, चोरहटा सहित अन्य स्थानों में पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। यहां बनाए जांच नाके इटौरा बायपास, चोरहटा बायपास, नीम चौराहा, करहिया मोड़, लाड़ली लक्ष्मी मार्ग तिराहा, गड्डी मार्ग, बड़ी पुल, निपनिया, रतहरा बायपास, लोही ब्रिज के पास जांच नाके लगाए गए हैं।
also Rewa News :आज आएंगे PM नरेन्द मोदी रीवा, चप्पे चप्पे पर तैनात हुई पुलिस