रीवा

REWA News :समदड़िया सिनेमा मे खुलेआम हो रही अवैध टैक्स की वसूली, टैक्स फ्री मूवी में लिया जा रहा टैक्स

समदड़िया सिनेमा मे खुलेआम हो रही अवैध टैक्स की वसूली, टैक्स फ्री मूवी में लिया जा रहा टैक्स

मध्यप्रदेश सरकार ने THE KASHMIR FILES मूवी को किया है टैक्स फ्री,जबरन समदड़िया सिनेमा वसूल रहा है टैक्स

ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है टैक्स फ्री टिकट, क्या कलेक्टर करेंगे कार्यवाही

REWA NEWS : मध्य प्रदेश सरकार जहां नोटिफिकेशन जारी करके द कश्मीर फाइल्स मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है, इसके बावजूद रीवा जिले के न्यू बस स्टैंड स्थित समदड़िया सिनेमा के द्वारा ग्राहकों से जबरन टैक्स वसूला जा रहा है.

आपको बता दें कि 13 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश सरकार ने बकायदा नोटिफिकेशन जारी करके सभी सिनेमा हॉल को निर्देशित किया था कि द कश्मीर फाइल मूवी में टैक्स नहीं लिया जाएगा, और ना ही सामान्य टिकट दरों में कोई वृद्धि की जाएगी.

इसके बावजूद समदड़िया सिनेमा के द्वारा खुलेआम सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. और ग्राहकों को टैक्स फ्री टिकट नहीं दिया जा रहा है.

कहा जायेगा ये अवैध टैक्स

बड़ा सवाल यह है कि जब सरकार के द्वारा टैक्स फ्री कर दिया गया है तो समदड़िया सिनेमा के द्वारा टैक्स जो वसूला जा रहा है, क्या सरकार के खाते में टैक्स जमा हो पायेगा , या फिर गोलमाल कर दिया जाएगा.

क्या कहा समदड़िया सिनेमा ने

वही जब मीडिया के द्वारा समदड़िया सिनेमा के प्रबंधन से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि सरकार भले ही मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है, लेकिन हमारा सिस्टम अपडेट नहीं है,
और इस वजह से हम जब तक हमारा सिस्टम अपडेट नहीं हो जाता, तब तक टैक्स फ्री टिकट नहीं दे सकते।

आखिर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब प्रशासन ने सिनेमाघरों को यह आदेश जारी कर दिया गया है, तो समदड़िया सिनेमा को क्या विशेष आदेश भेजा जाएगा और तब जाकर समदड़िया सिनेमा टैक्स फ्री टिकट ग्राहकों को देगा।

क्या रीवा कलेक्टर करेंगे कुछ कार्यवाही

पूरा मामला उजागर होने के बाद देखना यह होगा कि रीवा कलेक्टर मामले में कुछ कार्यवाही कर पाते हैं या मनमानी सिनेमाघरों को यूंही अवैध वसूली के लिए छोड़ दिया जाता है। Rewa Crime :रीवा में बछिया के साथ दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज

Leave a Reply

Related Articles