Rewa News :रीवा राजनिवास दुष्कर्म कांड में राजेंद्र शुक्ल ने की थी मदद? आप ने किया विरोध प्रदर्शन
रीवा शहर में आज राजेंद्र शुक्ला का आवास घेरने और प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewa Rajniwas Rape Case Update : रीवा राज निवास दुष्कर्म केस में अब भी रहस्य बना हुआ है कि एसडीएम अनुराग तिवारी ने किसके कहने पर हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे को कमरा दिलवाया.
पुलिस प्रशासन आज तक यह बताने में नाकाम रहा है कि किसके कहने पर हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे के नाम पर कमरा अलॉट हुआ,
आम आदमी पार्टी ने लगाया राजेंद्र शुक्ला को कमरा दिलवाने का आरोप
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिना राजेंद्र शुक्ला और मंत्री बिसाहूलाल के कहे बिना किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाता है.
हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे का नाम रीवा का बच्चा-बच्चा जानता है, फिर उस हिस्ट्रीशीटर के नाम पर एसडीएम ने कमरा कैसे अलाट कर दिया.
आम आदमी पार्टी में खुलेआम आरोप लगाया कि राजेंद्र शुक्ला और मंत्री बिसाहूलाल के कहने पर ही कमरा अलॉट हुआ था, हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो रीवा प्रशासन ही बता पाएगा.
उनकी माने तो इसमें पूरा सहयोग इन्ही दोनो का है।इतना ही नही आम आदमी पार्टी ने सिरमौर चौराहा में इस मामले को लेके विरोध जताया और एसडीएम के निलंबन की कार्यवाही की मांग के साथ समदड़िया बिल्डर जिसके द्वारा आमंत्रित कर महंत सीताराम दास को बुलाया गया था.
उसकी भी बिल्डिंग गिराने की मांग की।रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के घर का घेराव करने जा रहे
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने बीच मे ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि जब तक मांगे नही मानी गई वह विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने ही समदड़िया को संरक्षण देके बेशकीमती जमीन कौड़ियों के दाम बेंच दी। इतना ही नही वह पहले भी ठेकेदार थे और अब भी ठेकेदार हैं उनका जनता के भले से कोई लेना देना नही है।
बता दें कि राजनिवास दुष्कर्म मामले को लेके भी मंत्री बिसाहुलाल सिंह व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर कई आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाए हालांकि यह आरोप कितने सही व कितने गलत हैं।
यह हकीकत तो जांच के बाद ही सामने आएगी लेकिन हाल ही मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में भाजपा सरकार के मंत्री को कमरा एलॉटमेंट के लिए दोषी ठहराया था और यह भी कहा था कि मंत्री कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नही किया। जिसके बाद से अब आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है ।
Also Read This Articles