Rewa News : रीवा में दुष्कर्मी बाबा सीताराम को कमरा दिलाने में आया मंत्री का नाम, अफसरों के फूले हाँथ-पाँव
रीवा राजनिवास(Rewa Rajniwas Rape Case Update ) के कमरा नंबर 4 में सामने आया एक बड़े मंत्री का नाम
Rewa Rajniwas Rape Case Update : दुष्कर्मी महंत सीताराम दास महाराज(Sitaram Das Maharaj Rewa) को कमरा दिलाने में एक बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि करीब 2 साल पूर्व कांग्रेस से भाजपा में आए एक मंत्री ने दुष्कर्मी महंत सीतारामदास को कमरा दिलाने में मदद की थी.
यह दावा दैनिक भास्कर ने 9 अप्रैल 2022 को प्रकाशित एक खबर में किया है।
दैनिक भास्कर ने लिखा है कि पूरे मामले में मंत्री का नाम सामने आने के बाद से अफसर और जांच कर रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, और मंत्री का नाम उजागर करने में डर रहे हैं।
दैनिक भास्कर ने यहां तक भी दावा किया है कि मंत्री का नाम सामने आने के बाद जांच को भी रोक दिया गया है, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह प्रशासन ही बताएगा।
सीएम शिवराज ने रीवा (Rewa)दौरे के दौरान कहा था कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने खुले मंच से कहा था कि कमरा दिलाने में जिस ने सहयोग किया होगा, उस पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, लेकिन अब मंत्री जी का नाम सामने आ जाने से
उन पर कार्यवाही भोपाल से ही तय हो गई।
आइए हम बताते हैं आपको रीवा में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों ने क्या कहा
रीवा(Rewa) राज निवास में कमरा नंबर 4 को हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे के नाम पर बुक करने वाले
एडीएम अनुराग तिवारी ने कहा है कि
कमरा अलर्ट कराने वाले अधिकारी एसडीएम अनुराग तिवारी ने कहा है कि राज निवास में हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे और उसके गुर्गों का कब्जा था. कमरा नंबर 4 हमने अलॉट नहीं किया था ।
जबकि रजिस्टर में दर्ज जानकारी के अनुसार कमरा नंबर 4 को एसडीएम अनुराग तिवारी ने ही हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे के नाम से अलॉट करवाया था। अब इस मामले में विरोधाभास क्यों है, क्या एसडीएम झूठ बोल रहे हैं, यह तो प्रशासन के जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने क्या कहा(Rewa collector )
पूरे मामले को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प(Rewa Collector Manoj Pushp ) ने कहा है कि मंत्री जी ने कमरा दिलवाया था या नहीं यह एक-दो दिन की जांच के बाद सामने आ जाएगा.
रीवा एसपी नवनीत भसीन ने क्या कहा(Rewa SP NAVNEET BHASIN )
रीवा(Rewa) एसपी नवनीत भसीन ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि हम ने एसडीएम को लिखित में जवाब देने के लिए निर्देशित किया है, उनका जवाब आ जाने के पश्चात ही कुछ कह पाएंगे।