Rewa me Congress pratyasi pr hmla
कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशी पति पर हमले को लेकर बीजेपी पर लगाया आरोप,
मजबूत जनाधार और लोकप्रियता को देख बीजेपी नेता रामराज पटेल के गुंडों ने किया प्राणघातक हमला
Rewa News MP : (रीवा न्यूज़ ) – रीवा जिले में वोटिंग से पहले पार्षद प्रत्याशी के पति पर जानलेवा हमले से राजनीती गरमा गई है,
नगरीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण की शुरुआत हो गई है। सोमवार को जहा प्रचार-प्रसार में रोक लगा दी गई वहीं शांति पूर्ण मतदान कराने व्यवस्था बनाई जा रही है। लेकिन मतदान के पहले ही विवाद शुरू हो गया है सोमवार की रात वार्ड क्रमांक 15 की कांग्रेस प्रत्याशी नीतू अशोक पटेल के पति पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाशो ने अशोक पटेल को बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था मे पूर्व पार्षद को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पूर्व पार्षद रामराज पटेल सहित उसके परिवार के लोंग मतदाताओं को लुभाने शराब बांट रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को स्थान की सूचना देने पूर्व पार्षद व कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड 15 के पति अशोक पटेल झब्बू भी गए हुए थे। पुलिस (Rewa Police ) से भी ज्यादा संख्या में मौजूद रहे बदमाशो ने पूर्व पार्षद सहित एक युवक को रोक लिया और लाठी डंडो व पत्थर से पीटना शुरू कर दिया। काफी देर तक वह मारपीट करते रहे और अधमरा कर छोड़ भाग गए।
जानकारी झब्बू के समर्थकों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद झब्बू को सिटी कोतवाली थाना शिकायत के लिए लाया गया और वहां से उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल और फिर वहां से एसजीएमएच(SGMH Rewa ) रेफर किया गया। जहां झब्बू का उपचार किया जा रहा है। झब्बू की हालत गंभीर बताई जा रही है। अशोक पटेल के सर पर व पैर पर गंभीर चोंटे आई हैं।
थाने पहुंचे कांग्रेसी
बता दें कि मामले की जानकारी जैसे ही कांग्रेसियो (Rewa Congress ) को हुई वह मौके सिटी कोतवाली थाना पहुंच गए और कार्यवाही की मांग की गई। कांग्रेसियो की भीड़ से पूरा अस्पताल परिसर भरा रहा। महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा (Ajay Mishra Baba Rewa Congress Mayor Candidate ) कांग्रेस प्रत्याशी स्वतंत्र शर्मा, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा सहित अन्य कांग्रेस के बड़े लीडर अस्पताल व थाने पहुंचे।
बताया जाता है कि अशोक पटेल पर हमला करने वाला मुख्य व्यक्ति रामराज पटेल भाजपा नेता है, अशोक पटेल की वार्ड में लोकप्रियता व पक्ष मजबूत देख उनमें बौखलाहट थी और पूर्व में भी उसके भतीजे द्वारा जो पुलिसकर्मी है धमकी जान से मारने की दी गई थी। हालांकि पुलिस (Rewa Police ) मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ THIS ARTICLES
Palm Line : बहुत कम किस्मतवालों के हाँथ में होता है ये X क्रॉस निशान, जानिए किस्मत का कनेक्शन
Hast Rekha : अगर आपके हाँथ में है ये रेखाएं, आप है बहुत लकी और खुदकिस्मत इंसान
Shri Lanka Crisis :राष्ट्रपति भवन में भीड़ ने किया कब्ज़ा, स्विमिंग पुल में नहाते दिखे