रीवा

MP REWA NEWS :टमस नदी में डूबा युवक, मुआवजे की मांग को लेकर चक्कजाम

मध्यप्रदेश के रीवा ज़िला अंतर्गत जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है पूरा मामला

MP REWA NEWS TODAY : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को नदी में नहाना भारी पड़ गया,

बताया गया कि युवक नशे की हालत में रहता था, नहाने गए युवक की लाश ग्राम वासियों ने नदी में तैरते हुए देखा।
इसके बाद आनन-फानन में डायल हंड्रेड को सूचना दी गई।

आरक्षक हो गया बेहोश

आपको बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम का एक आरक्षक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसकी वजह से में मामूली चोट आ गई।

इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

इधर युवक की रेस्क्यू ऑपरेशन में लेट हो रहा था।

इसकी वजह से परिजन भड़क गए. उन्होंने 3 घंटे तक चक्का जाम कर दिया ।

कांग्रेस नेता सहित 10 अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज

सूत्रों में चर्चा है कि स्थानीय कांग्रेस नेता चक्रधर सिंह ने ग्रामीणों को भड़काया है। ऐसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था।

सभी की वीडियो ग्राफी पुलिस व प्रशासन ने कराई है। जिसके आधार पर एक नामजद सहित 10 अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

 

 

एसडीएम पीके पाण्डेय और तहसीलदार दिलीप शर्मा की समझाइश पर दो बजे का लगा जाम शाम 5 बजे यानी कि तीन घंटे बाद खुला है।

आरक्षक को आई मिर्गी, सिर में लगी चोंट

मिली जानकारी के मुताबिक टमस नदी में डूबा स्वीपर जवा थाने का स्वीपर है। उसकी तीन पीढ़ियां थाने के साफ सफाई करती आ रही है। नदी में डूबा युवक नशे का आदी था।

 

 

कयास लगाए जा रहे है कि नशे के कारण ही टमस नदी की गहराई में जाकर समा गया। सूचना के बाद डायल 100 में तैनात आरक्षक कमलेश रावत सितलहा पुल पहुंचा।

 

 

 

इसी बीच आरक्षक को मिर्गी आ गई। जिसस सिर में चोंट आई है। आरक्षक की घटना को भी राजनीतिक रूप दिया जा रहा है।

Rewa News : खुलेआम बिक रहा कोरेक्स ,पुलिस को नहीं मिल रही सिनाख्त?

 

 

Related Articles