
रीवा के बिछिया मोहल्ले की है पूरी घटना
Rewa News : रीवा में अब गोलीबारी की घटना आम होती जा रहीं है, बता दें की शुक्रवार शाम को एक महिला के घर में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ हुई, और दनादन दर्जन राउंड फायर किये गए ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जनाना बाग रोड निवासी लकी खान के घर के बाहर रात तकरीबन 8 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाश बाइक में सवार होकर पहुंचे। लाठी डंडा तलवार सहित कट्टे से लैस बदमाशों ने मौके पर मौजूद महिलाओं को खदेड़ते हुये तोडफोड शुरु कर दी और हवा में एक के बाद एक कई राउण्ड फायर करते हुये मौके से फरार हो गए।
इलाके में बदमाशों द्वारा किए गए हंगामे के बीच पीड़ित पक्ष के लोग भी घरों से बाहर निकल आए जिन्हें देख बदमाश मौके से फरार हो गए। हांलाकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की बात सामने नहीं आई है।
नशे के कारोबार से जुड़ा है ये विवाद
बताया गया की दोनों पक्षो अवैध नशा का व्यापार करता है, और और इनके बीच पैसे के बटवारे के लिए कुछ विवाद था, जहाँ पूर्व में भी एक दिन लाठी डंडे से हमला हुआ था, वही आज घर में घुसकर दर्जन भर राउंड फायर की घटना की बात सामने आयी है, गनीमत रही की घटना में कोई भी चपेट में नहीं आया ।
सीसीटीवी में दर्ज हुई पूरी वारदात
वही बदमाशो की सारी करतूत पास लगे CCTV में दर्ज हो गई है ।
पुलिस ने कही कार्यवाही की बात
घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया की दोनों पक्ष अवैध नशे के कारोबार से जुड़ा है, और दोनों पक्षो के खिलाफ जाँच की जा रहीं है, और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।