रीवा

REWA CORONA : कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर कांस्टेबल से 3 लाख की ठगी

REWA CORONA NEWS : रीवा में साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, था जो रोज नए नए तरीके से अपराध के तरीके खोज लेते हैं, लेकिन क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट है की मामले आने के बावजूद हाथ में हाथ धरे बैठी रहती है ।
ठगों ने कांस्टेबल के मोबाइल पर कोरोना की दूसरी डोज लगाने का मैसेज भेजा, लिंक पर जानकारी भरते ही खाते से उड़ गए 3 लाख रुपए,]

मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हेड क्वार्टर ने अलर्ट जारी किया है जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुलिस कर्मी एसएएफ की 9 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक शत्रुघ्न पटेल है इनके मोबाइल पर शातिर ठगों ने covid की दूसरी डोज लगवाने के नाम पर

MP REWA NEWS TODAY
MP REWA NEWS

REWA CORONA CASE : लिंग के भेज कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद आरक्षक द्वारा साइबर सेल रीवा में मामला पंजीकृत कराया गया है । अब देखना यह होगा कि क्या वाकई में क्राइम सेल घटना के आरोपियों को सलाखों के पीछे कितनी जल्दी भेज पाती है।


MP REWA : ठगों का तरीका भले ही नया हो, पर घटनाएं आए दिन आम लोगों के साथ हो रही है लेकिन सरकारी महकमा है कि बिना किसी घटना के हाइलाइट होने के बगैर मामले को दबा दिया जाता है, जिससे पीड़ित व्यक्ति दर दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं


यही कारण है कि अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं, और आए दिन नए-नए तरीके से घटना को अंजाम दे रहे हैं।

ALSO READ

रीवा में प्रेमिका को प्रेमी ने पीटा #Rewa #rewa news today, #mp breaking news,MP NEWS

Leave a Reply

Related Articles