रीवा

REWA MADHYAPRADESH रीवा का युवक निकला देश का गद्दार, एनआईए की जांच में बड़ा खुलासा

रीवा के बैकुंठपुर का रहने वाला है युवक

रीवा (Rewa News ): मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला पुरुषोत्तम लाल रजक देश का गद्दार निकला, यह बात एनआईए की ओर से दाखिल चार्जशीट में सामने आई है।

क्या है पूरा मामला

REWA MP NEWS मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो का है, जहां पर 70 रिजेक्टेड राइफल 2018 में चोरी हो गई थी,

इसी दौरान बिहार के मुंगेर में बिहार पुलिस ने मोहम्मद इमरान नाम के युवक को तीन एके -47 के साथ गिरफ्तार किया था।

REWA MADHYA PRADESH NEWS HINDI पुलिस जांच में उसने पुरुषोत्तम लाल रजक नाम के युवक का नाम लिया था।

लेकिन जैसे ही पुरुषोत्तम लाल रजक को यह भनक लगी, कि मामले में उसका भी नाम सामने आ रहा है तो वह फौरन पत्नी बेटों को मायके भेज खुद अपने गांव आ गया।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषोत्तम लाल रजक जबलपुर के COD में आर्मोरर के पद पर रह चुका है ,

जहां पर सेना के हथियारों का रखरखाव व मरम्मत का कार्य किया जाता है,

इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए पुरुषोत्तम लाल रजक ने रिजेक्टेड हथियारों के पार्ट को
चोरी कर बाद में असेम्बल कर बेच दिया करता था ।

नक्सलियों तक पहुंचे हथियार

MP REWA POLICE NIA की जांच में खुलासा हुआ कि चोरी किए गए हथियार नक्सलियों के पास पहुंच गए हैं।

पुरुषोत्तम लाल रजक इन हथियारों को बिहार के मुंगेर के युवक के हाथों बेचा करता था, जिसके बाद यह हथियार अवैध रूप से नक्सलियों तक पहुंचाए जाते थे ।

एनआईए ने मामले की सुनवाई कर रही स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है, जहां पर पुरुषोत्तम लाल रजक को मुख्य आरोपी बनाया गया है, वही 14 और लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

अब NIA की स्पेशल कोर्ट जल्द ही मामले की सुनवाई कर दोषियों को सजा सुनाएगी।

ALSO PRADEEP PATEL MAUGANJ अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ खोला मोर्चा

#REWA MADHYAPRADESH,

Leave a Reply

Related Articles