35 हजार रुपए नगदी जप्त कर आरोपी को पहुंचाया जेल।
रिपोर्ट 👉पुष्पेंद्र विश्वकर्मा सीधी
सीधी Sidhi News वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व नवागत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक गौतम के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने
एटीएम बदलकर धोखे से पैसे निकलने वाले आरोपी अनूप मिश्रा पिता नागेश्वर प्रसाद मिश्रा 32 वर्ष निवासी बडखरा थाना चुरहट को गिरफ्तार कर 35 हजार रु नगदी जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
मामला विवरण
दिनांक 08.04.2022 को फरियादी पुष्पराज सिंह गोड़ पिता कमलभान सिंह गोड उम्र 20 वर्ष निवासी सारो पोखरा थाना बहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, मैं दिनांक 11.02.2022 अपनी बुआ रघुनाथु देवी का केनरा बैंक का एटीएम लेकर स्टेट बैंक मेन ब्रान्च के एटीएम में पैसा निकालने गया था
, बुथ के अन्दर एक आदमी जो ब्राऊन कलर का जाकेट पहना था आया और बोला कि पैसा नहीं निकल रहा है क्या दिखाओ मै निकाल देता हू।
उसी समय मेरा एटीएम कार्ड लेकर धोखे से बदल दिया। थोड़ी देर बाद मेरी बुआ के मोबाइल में पैसा कटने का मैसेज आने लगा बारी बारी से बुआ के एटीएम कार्ड से 48500/- रूपये कट गया।
तब मेरे को पता चला पीछे खड़ा व्यक्ति कपट पूर्वक धोखाधड़ी कर मेरा एटीएम चेंज कर लिया है। तब एवं मै बुआ केनरा बैंक गया तो पता चला कि यह एटीएम यहा से जारी नहीं हुआ है। और यह एटनीएम कार्ड आपका नहीं है।
तब मेरी बुआ एटीएम कार्ड को लॉक करवाई। मेरा एटीएम कार्ड मेरे पीछे खड़ा व्यक्ति धोखाधड़ी कर बदलकर 48500/- रुपये निकाल लिया है।
उक्त मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश की जाने लगी ।
जांच में सीसीटीवी फुटेज एवम द्वारा धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति पहचान में आने पर मुखबिर तंत्र के माध्यम से कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनूप मिश्रा पिता नागेश्वर प्रसाद मिश्रा निवासी बड़खारा थाना चुरहट को गिरफ्तार कर थाना लाई एवम पूछताछ पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर धोखाधड़ी कर निकले गए रुपए में से 35 हजार रुपए जप्त करवाया
। उसके पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है ।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अशोक गौतम, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार मिश्रा , आर0 अनिल सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, नीरज पाराशर , थाना चुरहट से आर0 बृजकिशोर शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । Rewa Satna News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वखोर गिरफ्तार