रीवा

mp election :क्या भतीजा चाचा को हरा पाएगे चुनाव मुकाबला दिलचस्प!

mp election :देवतालाब विधानसभा में चाचा भतीजे के बीच कड़ी टक्कर!

 

 

 

 

mp election :मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.वोटिंग की गिनती होने से पहले मध्य प्रदेश के सभी विधानसभाओं के उम्मीदवार की जैसे-जैसे मतगणना के समय नजदीक आ रहे है.वैसे ही दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी है. मध्यप्रदेश की देवतालाब विधानसभा मे प्रदेशभर के लोगो की नज़रें टिकी हुई है.क्योंकि इस सीट पर चाचा और भतीजे के बीच कडी टक्कर की संभावना जताई जा रही है. बता दे की देवतालाब विधानसभा से बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को उम्मीदवार बनाया है.वहीं कांग्रेस ने ग्रीस गौतम के भतीजे पद्मेश को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में यह लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है.

 

क्या भतीजा चाचा को दे पाएगा मात!

 

भतीजा और चाचा के बीच टक्कर में बड़ी कौन मारता है इसका पता 3 दिसंबर को चल जाएगा. लेकिन गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम का मानना है कि राजनीति के इस महाभारत में विराट का युद्ध हो चुका है.अब कुरुक्षेत्र बाकी है बता दे की 1 साल पहले पद्मेश गौतम ने गिरीश गौतम के बेटे को चुनाव हराया था.जिला पंचायत में पद्मेश गौतम को शानदार सफलता मिलने के बाद वह काफी ज्यादा उत्साहित है. गिरीश गौतम अपने बेटे को राजनीति में आगे करना चाहते थे लेकिन पद्मेश ने उनके सपने को पूरा नहीं होने दिया.जिला पंचायत चुनाव में भले ही पद्मेश ने ग्रीस गौतम के बेटे को चुनाव हराया हो. लेकिन इस बार मुकाबला राजनीति में अनुभव हासिल करके बैठे गिरीश गौतम से है.देव तालाब विधानसभा में मतदान होने के बाद अभी यह नहीं कहा जा सकता की जीत किसकी होगी.इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.

mp rewa news
mp rewa news

गिरीश गौतम की राह नहीं है आसान

बता दें कि पिछले विधानसभा 2018 के चुनाव में गिरीश गौतम और सीमा जयवीर सिंह के बीच कड़ी टक्कर हुई थी.पिछले चुनाव में गिरीश गौतम ने सीमा जयवीर को 1000 वोटो से चुनाव हराया था.मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम की टक्कर पद्मेश गौतम से है. ऐसे में उनकी राह आसान नहीं है.जिला पंचायत के चुनाव में पद्मेश गौतम ने गिरीश गौतम के बेटे को चुनाव हाराया था.इस दिलचस्प लड़ाई में गिरीश गौतम यह मानते हैं कि यह रिश्ते की लड़ाई नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई है. उनका मानना है कि कांग्रेस सनातन विरोधी है. देवतालाब विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक नारा भी बुलंद कर रहे हैं. पद्मेश गौतम के समर्थक ने नारा बुलंद करते हुए कहा था कि अभी बेटा हारा है,अब पिता की बारी है.

 

हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को किए जाएंगे.2018 विधानसभा चुनाव में रीवा की आठ सीट पर भाजपा ने कब्जा किया था.विधानसभा 2023 के चुनाव में भाजपा का प्रयास है कि रीवा जिले की ज्यादा सीट पर सफलता हासिल किया जाए.वहीं पर कांग्रेस 2018 के चुनाव मे रीवा विधानसभा में असफलता हाथ लगी थी.इस बार उनकी कोशिश है कि रीवा में बेहतर प्रदर्शन किया जाए.

 

rewa news:इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकान कलेक्टर ने दिया आदेश

Leave a Reply

Related Articles