Mp election 2023:ED का समन मिलने के बाद भी केजरीवाल सिंगरौली में करेंगे रोड शो
Singrauli news:केजरीवाल सिंगरौली में करेंगे चुनावी प्रचार
Mp election :आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंगरौली दौरा करेंगे. सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके साथ नजर आएंगे. शराब घोटाले और आबकारी नीति मामले में ईंडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पेश होने के लिए बुलाया था. लेकिन केजरीवाल सिंगरौली में चुनावी प्रचार करेंगे.
केजरीवाल रानी अग्रवाल के लिए करेंगे प्रचार
सिंगरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है.हाल ही में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर रानी अग्रवाल ने मेयर पद का चुनाव जीता था.ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि सिंगरौली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो जाए. इसके लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रानी अग्रवाल के लिए रोड शो करेंगे.
बता दें कि जुलाई 2022 में सिंगरौली का नगर निगम का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में रानी अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा प्रत्याशी को 9352 वोटो से हराया था. चुनाव जीतने के बाद रानी अग्रवाल मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की पहले मेयर बनी. चुनाव में रानी अग्रवाल को 34585 वोट प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा के चंद्र प्रताप को 25233 वोट मिले थे.
सीएम केजरीवाल को ED का समन
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब घोटाले मामले में ईडी का समन आया है. जिसको लेकर केजरीवाल को आज ईडी के दफ्तर में पेश होना था.
लेकिन केजरीवाल आज सिंगरौली दौरा कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के मुश्किल में बढ़ती जा रही हैं. पार्टी के कई बड़े नेता जेल की हवा खा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.
ईडी के समन पर केजरीवाल ने जवाब दिया है उन्होंने कहा है कि भाजपा के कहने पर यह नोटिस भेजा गया है.उन्होंने कहा कि ED को यह नोटिस वापस लेना चाहिए यह नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है.
Rewa news:रीवा के लाल ने किया कमाल, बना डीएसपी
Rewa news:पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मचा हड़कंप