mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. 2023 विधानसभा चुनाव में सरकार कांग्रेस बनाएगी या बीजेपी इसको लेकर ₹50 के स्टांप पेपर पर ₹100000 लाख की शर्त लगाई गई है.इस शर्त में पांच गवाह को भी शामिल किया गया है. जहां एक पक्ष ने कांग्रेस को तो दूसरी पक्ष ने बीजेपी की सरकार को बनने का दावा किया है. 3 दिसंबर को शर्त हारने वाले को जीतने वाले को ₹100000 देना होगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर लगी शर्त
सोशल मीडिया पर शपथ पत्र वायरल है यह शर्त 22 नंबर को छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच लगाई गई है.जिले के ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच धनीराम का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जबकि नीरज मालवी का दावा है कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस शपथ पत्र में पांच गवाहों के हस्ताक्षर भी शामिल किए गए हैं. अगर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो धनीराम को नीरज मालवीय को ₹100000 देने होंगे.जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नीरज धनीराम को उतने ही रुपए देंगे. जानकारी के मुताबिक शर्त लगाने वाले धनीराम और नीरज मालवीय ने अपने चेक साइन करके एक गवाह अमित पांडे को जमा कर दिया है. शर्त की रकम जो भी जीतेगा उसका चेक अमित पांडे से प्राप्त करेगा.
मध्य प्रदेश के प्रमुख सीटों पर लगी है शर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की हार जीत को लेकर भी छिंदवाड़ा में 10 लख रुपए की शर्त लगा चुकी है. शहर के लाल बाग में रहने वाले प्रकाश साहू और राममोहन साहू ने कांग्रेस के कमलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के हार जीत को लेकर एक एग्रीमेंट तैयार कराया था. इस शर्त के मुताबिक अगर कमलनाथ हारते हैं तो प्रकाश साहू राममोहन साहू को 10 लख रुपए देंगे.वहीं भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू चुनाव हारेंगे तो राम मोहन साहू को प्रकाश साहू को इतने ही रुपए देना होगा.इस शर्त में तीन गवाह भी शामिल किए गए हैं.
Rewa News: तिलक समारोह के बीच चोर ने पार किया रूपये से भरा बैग