रीवा

MP REWA KA NEW DISTRICT :मऊगंज बनेगा नया ज़िला

4 मार्च कों मऊगंज बनेगा नया ज़िला (MAUGANJ WILL BE A NEW DISTRICT IN REWA MADHYAPRADESH )

MP :Mauganj Jila Kab Banega : 10 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली मऊगंज रिंग (MAUGANJ RING ROAD) रोड पथरिया, पकरा, बरहटा, घुरेहटा, पटेहरा NH135 को जोड़ेगी, मऊगंज के घुरेहटा और पटेहरा को हाल ही में उद्योग नगरी घोषित किया गया है जहां कई बड़े उद्योग लगाने की तैयारियां चल रही है कलेक्टर के द्वारा उद्योग विभाग के लिए भी स्थानांतरित कर दी गई है

MP :Mauganj Jila Kab Banega  *माननीय मुख्यमंत्री म०प्र०शासन मऊगंज भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 04.03.2023 मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।*

*1- रीवा की ओर से आने वाली समस्त बसों की पार्किंग शगुन मैरिज गार्डन के बगल से बनाई गई पार्किंग में होगी जिसमे लगभग 300 बसों की पार्किंग की व्यवस्था है।*

*2- हनुमना एवं मऊगंज की ओर से आने वाली समस्त बसों की पार्किंग ब्रिज के दोनो ओर बनाई गई पार्किंग मे होगी जहा लगभग 150 बसो की पार्किंग की व्यवस्था है।*

*3- मीडिया एवं जन प्रतिनिधियों का प्रवेश कार्यक्रम स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से होगा। जहां पर वाहनों की पार्किंग व्हीआईपी पार्किंग में की जावेगी।*

*4 – कार्यक्रम स्थल से मऊगंज की ओर जाने वाली रोड किसी भी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।*

   MP :Mauganj Jila Kab Banega:   प्रयागराज से सीधी (PRAYAGRAJ TO SIDHI) आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि मऊगंज में सुबह से लेकर शाम तक नो एंट्री प्रभावी रहती है जिसके कारण ट्रक चालकों को रुक कर नो एंट्री खुलने का इंतजार करना पड़ता है या फिर लंबा रास्ता तय करके जाना पड़ता है लेकिन रिंग रोड बन जाने के कारण ट्रक चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी लाभ मिलेगा.

ALSOMauganj Jila Kab Banega :4 मार्च को

#MP :Mauganj Jila Kab Banega,

Related Articles