Mauganj road accident :मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में बस और बाइक की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गई.जबकि अन्य लोग घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है.
कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मऊगंज थाने के पचपहरा गांव की है. बाइक में सवार चार लोग सीधी रोड से मऊगंज की तरफ आ रहे थे. पचपहरा गांव के समीप मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक में सवार चारों व्यक्ति थोड़ी दूर पर सड़क में गिर गए. इस घटना में युवक नीरज यादव उम्र 25 वर्ष बस के पहिए के नीचे आ आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्तियों में पिंटू यादव दिलीप यादव और रोशन यादव निवासी जिला सीधी शामिल है.
घायलों की स्थिति गंभीर
बस और बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. जानकारी मिलते ही स्थानी लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जिसमें घायल पिंटू यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस पूरे मामले में हादसे के बाद आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मऊगंज में बस ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.जबकि अन्य तीन घायल हो गए पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बस और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पचपहरा गांव की सड़क बहुत ही खराब है जिसकी वजह से 3 महीने में सात मौते हो चुकी हैं. लेकिन अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.सड़क में ब्रेकर की तरह लीक बन गई है जिसकी वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.गांव में हो रही दुर्घटना से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है. और अभी तक यहां की सड़क को सुधार नहीं गया है.
Rewa news:जेपी नड्डा के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बीजेपी में हुए शामिल